भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

विदेशी शराब जब्त
Share Link

गोपालगंज में शराबबंदी के बावजूद तस्करी पर रोकथाम के लिए पुलिस ने सघन अभियान चलाया है। इस दौरान गोपालपुर थाना पुलिस ने यूपी सीमा से सटे सोनहुला गांव के पास एक ट्रक से 1424 लीटर विदेशी शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया। वहीं, थावे थाना पुलिस ने झाड़ियों में छुपाकर रखे 387 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद शराब की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है।

Maa RamPyari Hospital

सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि एसपी के निर्देश पर जिले में शराब बरामदगी को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है। यूपी से छपरा ले जाई जा रही शराब की इस बड़ी खेप को समय रहते जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

गोपालगंज, जो बिहार के पश्चिमी सीमा पर स्थित है, तस्करी के लिए एक सेफ जोन बनता जा रहा है। यहां आए दिन बड़ी मात्रा में शराब की खेप जब्त की जा रही है, जिससे यह जिला शराबबंदी के बाद सबसे ज्यादा बरामदगी वाला क्षेत्र बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *