बीएसएल ठेका कर्मियों की छंटनी रोकें, प्रबंधन से कुमार अमित की मांग
बीएसएल ठेका कर्मियों की छंटनी पर रोक की मांग
बोकारो: कुमार अमित ने बोकारो स्टील प्लांट में ठेका कर्मियों की छंटनी और सुरक्षा मानकों में सुधार को लेकर प्रबंधन से सख्त कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने बीएसएल के नामित निदेशक प्रभारी सह अधिशासी निदेशक (वर्क्स) श्री प्रियरंजन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेता ने कहा कि प्रबंधन की मौजूदा नीति से 6000 ठेका कर्मी बेरोजगार हो जाएंगे, जिससे हजारों परिवारों की आजीविका पर संकट आ जाएगा।
छंटनी से बढ़ेगा काम का बोझ और हादसे
कुमार अमित ने कहा कि मौन पावर कम होने से कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ेगा और दुर्घटनाओं की घटनाएं और तेज़ी से बढ़ सकती हैं। उन्होंने प्रबंधन से स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि समय रहते निर्णय नहीं बदला गया, तो व्यापक विरोध होगा।

सुरक्षा ऑडिट में कोताही पर उठाए सवाल
भाजपा नेता ने प्लांट में लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सेफ़्टी ऑडिट और मेंटेनेंस में लापरवाही के कारण हादसों में इजाफा हो रहा है। उन्होंने मांग की कि बीते एक वर्ष में हुई सभी दुर्घटनाओं की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
ठेका कर्मियों से वसूली पर भी जताई आपत्ति
कुमार अमित ने ठेकेदारों द्वारा ठेका कर्मियों से की जा रही कट मनी वसूली के मामलों पर भी गंभीर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बनी कमिटी की मासिक समीक्षा की रिपोर्ट सार्वजनिक की जानी चाहिए। साथ ही प्लांट के विस्तारीकरण, आधुनिकीकरण, सड़कों की मरम्मत और विभागीय अनियमितताओं पर कार्रवाई की मांग की।
निदेशक ने दिया सकारात्मक आश्वासन
अधिशासी निदेशक ने सभी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने बीएसएल प्रबंधन को श्रमिक हित में सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाने का भरोसा दिलाया। इस बैठक में धनंजय चौबे, करण गोरांई, चन्द्रप्रकाश, जन्मजय गोस्वामी, राहुल सिंह, लालबाबू और नितेश चौधरी भी उपस्थित थे। इस मुद्दे पर अब सबकी निगाहें बीएसएल प्रबंधन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।



