सीसीएल गांधीनगर अस्पताल ब्लड सेंटर में विश्व रक्तदाता दिवस पर मेगा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

विश्व रक्तदाता दिवस 2025

रांची,14 जून 2025: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रांची स्थित गांधीनगर अस्पताल ब्लड सेंटर में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पुनीत आयोजन का उद्घाटन सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री नीलेन्दु कुमार सिंह ने किया।

Maa RamPyari Hospital

शिविर में डॉ. हर्ष नाथ मिश्रा (निदेशक, मानव संसाधन) और डॉ. चंद्र शेखर तिवारी (निदेशक, तकनीकी/संचालन) की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और भी बढ़ाया।

शिविर में 40 यूनिट रक्त का संग्रहण, महिलाओं की भी रही सहभागिता

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

सीसीएल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रत्नेश जैन के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में कुल 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसमें 7 महिला रक्तदाताओं सहित 33 पुरुष रक्तदाताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। यह आंकड़ा सीसीएल के कर्मचारियों, अधिकारियों एवं स्थानीय समुदाय की जनकल्याण के प्रति जागरूकता को दर्शाता है।

paras-trauma
ccl

सफल आयोजन में चिकित्सा टीम का योगदान उल्लेखनीय

the-habitat-ad

रक्तदान शिविर के सफल संचालन में डॉ. अनीता कुमारी (एचओडी, पैथोलॉजी), डॉ. खुशबू सरन, डॉ. श्रीमोयी मुखर्जी, डॉ. मोहना मंडल एवं ब्लड सेंटर के तकनीशियन और स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

adani
15 aug 10

थीम 2025: “Give blood, give hope – Together we save lives”

14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में हर साल मनाया जाता है, जो उन लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर है जो निःस्वार्थ भाव से रक्तदान कर दूसरों का जीवन बचाते हैं।
इस वर्ष 2025 की थीम —
“Give blood, give hope: Together we save lives”
इस बात को रेखांकित करती है कि रक्तदान केवल एक मेडिकल प्रोसेस नहीं, बल्कि यह मानवता, आशा और सहयोग का प्रतीक है।

सीसीएल का स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सतत योगदान

सीसीएल न केवल कोयला उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी है, बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कंपनी द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रम सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल पेश करते हैं और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देते हैं।

आपके लिए अपील:

“आपका एक यूनिट रक्त किसी की ज़िंदगी बचा सकता है। आइए, रक्तदान को जनआंदोलन बनाएं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *