गोवा नाइट क्लब में भीषण आग से 25 की मौत, सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका
पीएम मोदी सहित शीर्ष नेताओं ने जताया शोक
पणजी/गोवा: गोवा के उत्तरी इलाके अर्पोरा में शनिवार देर रात एक नाइट क्लब में लगी भीषण आग ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस और अग्निशमन विभाग को आशंका है कि आग रसोई में रखे गैस सिलेंडर के विस्फोट से लगी, जिसने देखते ही देखते पूरे क्लब को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के समय नाइट क्लब में कर्मचारी और सीमित संख्या में लोग मौजूद थे। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब क्लब में डीजे और डांसर के कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी और थोड़ी देर बाद भारी भीड़ जुटने वाली थी।
आधी रात लगी आग, दम घुटने से गई अधिकतर जानें
गोवा के पुलिस महानिदेशक (DGP) आलोक कुमार ने बताया कि शनिवार रात 12 बजकर 4 मिनट पर पुलिस कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली। तुरंत फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं।
डीजीपी के अनुसार,
“आग पर काबू पा लिया गया है और शव बरामद कर लिए गए हैं। ज्यादातर शव रेस्टोरेंट के किचन और बेसमेंट इलाके में मिले हैं।”
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महज तीन लोगों की मौत जलने से हुई, जबकि बाकी लोगों की जान धुएं और दम घुटने के कारण चली गई। मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।
मृतकों में रसोई स्टाफ और कुछ पर्यटक शामिल
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पुष्टि की कि मृतकों में से अधिकांश नाइट क्लब के रसोई कर्मचारी थे। इसके अलावा कुछ पर्यटकों के भी मारे जाने की आशंका जताई गई है। इससे यह साफ है कि हादसे के समय क्लब के अंदर मौजूद लोग बाहर निकलने का रास्ता नहीं खोज पाए। बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने भी कहा कि अधिकतर मृतक स्थानीय लोग थे, जो क्लब के बेसमेंट में काम कर रहे थे।
चश्मदीदों की जुबानी: “तेज धमाके की आवाज आई”
घटनास्थल पर मौजूद एक सुरक्षा गार्ड संजय कुमार गुप्ता ने बताया,
“अचानक आग भड़क उठी। एक जोरदार धमाका हुआ, जैसे टायर फटने की आवाज हो। मैं गेट पर था, तभी सब कुछ बहुत तेजी से हुआ।”
वहीं पास के एक रेस्टोरेंट में मौजूद सुरक्षाकर्मी ने ANI से कहा कि धमाके की आवाज सुनकर लोग घबरा गए। बाद में पता चला कि सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से आग फैली।
प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति और गृह मंत्री ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा: “गोवा के अर्पोरा में हुई त्रासदी बेहद दुखद है। मेरी संवेदना उन परिवारों के साथ है जिन्होंने अपनों को खोया। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। अमित शाह ने कहा कि स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है और प्रभावितों को हरसंभव मदद दी जा रही है।
पीएमओ ने मुआवजे की घोषणा, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने मृतकों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। वहीं मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि उन्होंने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं ताकि हादसे के कारणों की गहराई से जांच हो सके।
मुख्यमंत्री ने कहा,
“दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। यह बेहद दुखद और गंभीर घटना है।”
फायर सेफ्टी पर उठे बड़े सवाल
इस दर्दनाक हादसे के बाद गोवा के नाइट क्लब और रेस्टोरेंट्स की फायर सेफ्टी पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने राज्य के सभी क्लबों और पब्स का फायर सेफ्टी ऑडिट कराने की मांग की है। उनका कहना है कि गोवा को पर्यटन के लिहाज से सुरक्षित बनाए रखना बेहद जरूरी है ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदी दोबारा न हो।
गोवा जैसा पर्यटन केंद्र, जहां हर साल लाखों देशी-विदेशी सैलानी पहुंचते हैं, वहां इस तरह का हादसा प्रशासनिक लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की ओर इशारा करता है। जांच के नतीजे चाहे जो हों, लेकिन यह हादसा एक कड़वी याद दिलाता है कि फायर सेफ्टी सिर्फ नियम नहीं, बल्कि जिंदगियों का सवाल है।



