जामताड़ा में जंगल से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, SP की सूचना पर छापेमारी सफल
जामताड़ा: नारायणपुर थाना क्षेत्र के खरकोकुंडी–धनबाद–साहेबगंज रोड के पास स्थित घने जंगल और झाड़ियों में साइबर ठगी का रैकेट सक्रिय होने की गुप्त सूचना एसपी राजकुमार मेहता को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर थाना पुलिस की एक विशेष टीम गठित की और मौके पर छापेमारी का आदेश दिया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने जंगल में छिपकर साइबर अपराध करने की तैयारी कर रहे दो युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पांडु मंडल और निताई दाँ के रूप में हुई है। दोनों मौके पर मोबाइल और सिम का इस्तेमाल कर ठगी का प्रयास कर रहे थे।
छह मोबाइल, सात सिम और ATM कार्ड बरामद
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेडक्वार्टर डीएसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से छह मोबाइल फोन, सात सिम कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। बरामद सामान से साफ है कि आरोपी ठगी के बड़े नेटवर्क का हिस्सा थे और मौके पर सक्रिय रूप से साइबर अपराध कर रहे थे।
मुख्य आरोपी पहले जा चुका है जेल
डीएसपी ने यह भी पुष्टि की कि प्राथमिक आरोपी पांडु मंडल पहले भी साइबर क्राइम के एक मामले में जेल जा चुका है। पुलिस का कहना है कि वह जेल से छूटने के बाद फिर से साइबर ठगी में शामिल हो गया था। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
SP के निर्देशन में लगातार चल रही है कार्रवाई
जामताड़ा लंबे समय से साइबर अपराध का हॉटस्पॉट रहा है, ऐसे में एसपी राजकुमार मेहता द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान लगातार सफलता दिला रहा है। पुलिस का कहना है कि इसी तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में साइबर क्राइम गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।



