महिलाएं और बच्चियां सीधे डीजीपी से कर सकेंगी शिकायत, ईमेल आईडी जारी

DGP Anuraj Gupta DGP Anuraj Gupta
Share Link

रांची/झारखंड : झारखंड में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर राज्य पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता ने एक अहम पहल की है। अब कोई भी महिला या बच्ची यदि किसी तरह के यौन उत्पीड़न, दुर्व्यवहार या छेड़खानी का शिकार होती है, तो वह सीधे डीजीपी को ईमेल करके शिकायत कर सकती है।

Maa RamPyari Hospital

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने घोषणा की है कि यदि किसी बच्ची या महिला के साथ कोई सरकारी कर्मी, शिक्षक, पंचायत सेवक या पुलिसकर्मी भी गलत व्यवहार करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी और त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि पीड़िता ईमेल आईडी: dgp@jhpolice.gov.in पर अपनी शिकायत भेज सकती है।

महिला सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश
राज्य भर के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों (SP) को महिला सुरक्षा के मसले पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। डायल 112 और डायल 100 जैसे त्वरित सहायता नंबरों को अधिक सक्रिय बनाने के साथ-साथ अब ईमेल के जरिए सीधे डीजीपी से संपर्क करने का विकल्प भी खोला गया है।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

डीजीपी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि शिकायत सही और सत्यापित पाई जाती है, तो किसी भी स्तर पर कोई रियायत नहीं दी जाएगी। चाहे आरोपी सरकारी पद पर हो या किसी प्रभावशाली संस्था से जुड़ा हो, उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना ही पड़ेगा।

“झूठी शिकायतों से बचें” की अपील
हालांकि, डीजीपी ने यह भी कहा कि कुछ मामलों में शिकायतकर्ता व्यक्तिगत दुश्मनी निकालने के लिए यौन उत्पीड़न का झूठा आरोप लगा देते हैं। उन्होंने जमशेदपुर का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां दो गोतिया (परिवारों) की आपसी रंजिश को यौन उत्पीड़न का मामला बनाकर पेश किया गया।

the-habitat-ad

डीजीपी ने कहा,

RKDF

“90% मामले सही होते हैं, लेकिन 10% मामले दुर्भावना से प्रेरित होते हैं। इसलिए जांच और सत्यापन जरूरी है। पुलिस जब यह सुनिश्चित कर ले कि शिकायत वास्तविक है, तब निर्दयता के साथ कार्रवाई की जाएगी।”

महिलाओं में बढ़े भरोसा, डर खत्म हो: झारखंड पुलिस की मंशा
यह पहल इस दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है, जिससे महिलाओं में सुरक्षा का भाव और पुलिस पर भरोसा बढ़ेगा। झारखंड पुलिस ने यह दिखा दिया है कि यदि कोई संवेदनशील तरीके से सही मंच पर शिकायत करता है, तो उसकी सुनवाई और न्याय संभव है।

रिपोर्ट: मुनादी लाइव न्यूज डेस्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *