JSSC कार्यालय पर बवाल: छात्रों पर लाठीचार्ज, नेता देवेंद्र महतो हिरासत में, कार्यालय बना छावनी

नामकुम स्थित JSSC के चाय बागान कार्यालय में CGL अभ्यर्थियों का दस्तावेज़ सत्यापन जारी है। वहीं, कार्यालय के बाहर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी छात्रों का आंदोलन भी उग्र रूप ले चुका है। JLKM नेता देवेंद्र महतो के नेतृत्व में परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई छात्रों को चोटें आई हैं।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे JSSC कार्यालय से एक किलोमीटर की दूरी पर शांतिपूर्ण विरोध कर रहे थे, लेकिन प्रशासन इसे बर्दाश्त नहीं कर रहा। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की और देवेंद्र महतो को हिरासत में ले लिया।
प्रशासन ने JSSC कार्यालय के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी है। कार्यालय जाने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है और भारी सुरक्षा बल तैनात है। करीब 2,500 पुलिसकर्मियों के अलावा वज्र वाहन और वाटर कैनन भी मौके पर मौजूद हैं। कार्यालय परिसर को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

सोमवार को 450 उम्मीदवारों का दस्तावेज़ सत्यापन किया जाना है, जिसके लिए आयोग और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। बढ़ते विरोध के बावजूद, प्रशासन ने सत्यापन प्रक्रिया को सुचारू रूप से जारी रखने का आश्वासन दिया है।
प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग है कि JSSC परीक्षा को रद्द किया जाए, जबकि प्रशासन और आयोग ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। विरोध प्रदर्शन और पुलिस कार्रवाई के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।