रामगढ़ में विश्व दिव्यांगता दिवस पर ‘उम्मीद स्कूल’ में विशेष कार्यक्रम आयोजित
रामगढ़: विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर बुधवार को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित गर्ल्स मिडिल स्कूल परिसर में संचालित उम्मीद स्कूल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सक्षम संस्था द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें दिव्यांग बच्चों की सहभागिता और उत्साह देखने लायक था।
मुख्य अतिथि धनंजय कुमार पुटूस ने बढ़ाया बच्चों का मनोबल
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता एवं सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस उपस्थित हुए। उन्होंने बच्चों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि दिव्यांग बच्चे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, बस उन्हें सही अवसर और मार्गदर्शन की आवश्यकता है। उन्होंने उम्मीद स्कूल की पहल की सराहना की और भविष्य में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
पेंटिंग प्रतियोगिता में दिखी बच्चों की कल्पनाशक्ति
दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से खूबसूरती से व्यक्त किया। सक्षम संस्था की प्रतिनिधि पलक अनुराधा वत्स ने बच्चों को चित्रांकन की तकनीक और दिमाग को सक्रिय करने वाले कई रोचक खेलों के बारे में भी बताया, जिससे बच्चे बेहद उत्साहित दिखे।

ग्रामीणों और अभिभावकों की रही बड़ी उपस्थिति
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक और स्थानीय लोग शामिल हुए। उपस्थित लोगों में प्रमोद कुमार, मल्लिका दत्ता, मनीषा कौंडल, तीर्थनाथ महतो, विजय लक्ष्मी, धर्मवीर अग्रवाल, राहुल कुमार, प्रियंका कुमारी, सुप्रिया रानी, अभय शर्मा, तौसीफ आलम, फरदीन, अभिराज, आशीष सिंह, रिक्की कुमार, प्रणव, विवेक कुमार और तन्मय सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन
अंत में पेंटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन सामग्री भी वितरित की गई। पूरे कार्यक्रम का माहौल संवेदनशील, उत्साहित और समावेशी रहा, जिसने दिव्यांग बच्चों के प्रति समाज में जागरूकता और सम्मान बढ़ाने का संदेश दिया।



