बीजेपी ऑफिस के पास फॉर्चूनर की टक्कर से बच्ची समेत 3 की मौत, रांची में ट्रैफिक व्यवस्था पर उठे सवाल
रांची सड़क हादसा हरमू स्थित बीजेपी कार्यालय के पास तेज रफ्तार फॉर्चूनर ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में तीन की मौत, स्थानीय लोगों में गुस्सा
रांची: राजधानी रांची के हरमू स्थित बीजेपी कार्यालय के पास आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार फॉर्चूनर कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक मासूम बच्ची और दो महिलाएं शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब एक परिवार बाइक से कहीं जा रहा था। तभी पीछे से आई तेज रफ्तार फॉर्चूनर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सड़क पर दूर जा गिरी और सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीजेपी ऑफिस के आसपास पहले से ही ट्रैफिक व्यवस्था बेहद अव्यवस्थित है। इस इलाके में तेज रफ्तार गाड़ियों के कारण कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और कार को कब्जे में ले लिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
हादसे के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और लोग ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की मांग कर रहे हैं।



