रांची में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2025: अल्बर्ट एक्का चौक पर भूमि पूजन और दही हांडी से हुई शुरुआत | 16-17 अगस्त को बाल गोपाल झांकी, दही हांडी प्रतियोगिता
रांची में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2025 (1) रांची : श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति, रांची के सानिध्य में अल्बर्ट एक्का चौक, मेन रोड पर आगामी 16 और 17 अगस्त को भव्य श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर आज सुबह महोत्सव के मंच निर्माण के लिए भूमि पूजन और दही हांडी का प्रारूप लगाने का शुभारंभ किया गया।
भूमि पूजन में मंत्रोच्चार और धार्मिक अनुष्ठान
प्रातः 8:30 बजे आचार्य अनूप दाधीच और सहयोगी बबलू पांडेय के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार और पूजन के साथ भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। समिति के सचिव रमेन्द्र कुमार ने अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर इस आयोजन की औपचारिक शुरुआत की।

दही हांडी का आकर्षक प्रारूप
भूमि पूजन के साथ ही, आयोजन स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज के रंगों से सजी हुई एक हांडी को रस्सी के सहारे लटकाया गया।
इस रस्सी में भी तिरंगे के रंगों का इस्तेमाल किया गया है, जो लोगों का खास आकर्षण बना हुआ है। रात में हांडी और रस्सी को चमकदार LED लाइटों से सजाया जाएगा, जिससे यह दूर से ही मन मोह लेगी। यह हांडी 16 अगस्त तक दर्शकों के अवलोकन के लिए लगी रहेगी।

बैठक और महोत्सव की तैयारियां
भूमि पूजन के उपरांत श्री राम मंदिर परिसर में अध्यक्ष मुकेश काबरा की अध्यक्षता में समिति की बैठक हुई, जिसमें आयोजन से जुड़े कई अहम निर्णय लिए गए। काबरा ने बताया कि यह महोत्सव लगातार 14 वर्षों से मनाया जा रहा है और इस बार समिति 15वें वर्ष में प्रवेश कर रही है।
महोत्सव का कार्यक्रम विवरण
पहला दिन (16 अगस्त) : शाम 4 बजे से बाल गोपाल झांकी प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें बच्चे-बच्चियां श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों में सजकर भाग लेंगे। झांकी का उद्घाटन धार्मिक, सामाजिक और व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं विशिष्ट अतिथि करेंगे।
दूसरा दिन (17 अगस्त) : शाम 4 बजे से दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता, भजन संध्या और नृत्य-नाट्य मंचन का आयोजन होगा।
प्रतियोगिता में पुरुष और महिला दोनों वर्गों की गोविंदा टीमें भाग लेंगी।
विशेष भोग और प्रसाद
महोत्सव के दौरान भगवान श्री कृष्ण को माखन-मिश्री, पंजीरी, पेड़ा, रबड़ी, नारियल लड्डू सहित मोटे अनाज और फलों का भोग अर्पित किया जाएगा। इसके बाद यह प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा।
पंजीकरण की अंतिम तिथि
गोविंदा टीमों और बाल गोपाल झांकी प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों को 15 अगस्त तक पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकरण के लिए मेन रोड, केडिया साइकिल या चुटिया में सतीष सिंहा (फ़ोन: 9431101328) से संपर्क किया जा सकता है।

मुख्य रूप से उपस्थित लोग
भूमि पूजन और हांडी लगाने के अवसर पर अध्यक्ष मुकेश काबरा, कुणाल आज़मानी, रमेंद्र कुमार, राम बांगड़, मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत, संजय पोद्दार, राज वर्मा, ललन श्रीवास्तव, भीष्म सिंह, मनोज तिवारी, नीरज चौधरी, संजय जायसवाल, ललित ओझा, अशोक पुरोहित, सत्येंद्र सिंह गुड्डू, संतोष सेठ, विजय ओझा, रामा शंकर बगड़िया, बिपिन वर्मा, बबलू चौधरी, जुगल दरगड़, संजय सिंह लल्लू, मनोज कुमार, राजू रजक, अमित चौधरी, राहुल सिंहा चंकी, वीरेंद्र कुमार, शंकर दुबे, रतन अग्रवाल, जवाहर तनेजा, वीरेंद्र, बबलू चक्रधारी, कमलजीत सिंह शंटी, संजय गोयल, राजीव सहाय, बेजू सोनी, आनंद श्रीवास्तव, रानी देवी, राजीव वर्मा, संजीव साहू, विजय यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।



