
झारखंड में 75 साल बाद भी सड़क का इंतज़ार: बड़ा बासको गाँव में मरीजों को खटिया पर ढोने की मजबूरी
2 किलोमीटर तक पथरीले रास्ते से गुजरते हैं ग्रामीण, एम्बुलेंस की पहुंच नहीं — बरसात में और भी बिगड़ते हैं हालात रिपोर्ट: सुमित भगतपाकुड़/झारखंड: झारखंड सरकार के तमाम विकास के दावों के बीच हकीकत यह है कि राज्य के कई गांव अब भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। ऐसा ही एक उदाहरण है पाकुड़ जिले…