बनारस वीडियो रिकॉर्डिंग करने निकले शानू और विक्की लापता, ऑनलाइन बुकिंग के झांसे में फंसे

भुरकुंडा क्षेत्र से ऑनलाइन बुकिंग के झांसें में फंसे दोनो युवक, काशी में इंगेजमेंट शूट का मिला था ऑनलाइन काम

रामगढ़ : रामगढ़ जिले के भुरकुंडा क्षेत्र से शानू और विक्की साव नामक दो युवक के लापता होने पर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है, बता दें कि युवक मंगलवार की सुबह घर से काशी बनारस के लिए निकले थे , सोशल मिडिया के ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफार्म के द्वारा किसी के इंगेजमेंट कार्यक्रम में शमिल होने के लिए दोनों लड़के अपने घर से विडियो कैमरा लेकर निकले थे , मगर मंगलवार के दोपहर से ही दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने भुरकुंडा ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है ।

भुकुंडा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच शुरू हो चुकी है अब सीडीआर रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। वहीं घर वालों का कहना है कि किसी व्यक्ति के द्वारा उन लोगों को विडियो रिकॉर्डिंग के लिए बुक किया था इसके लिए उन्हें काशी जाने को बोला गया था । दोनों युवक कल सुबह ही घर से काशी के लिए निकले थे , दोपहर में जब घर वालो ने कई बार फोन किया तो उन दोनो का नंबर स्विच ऑफ बता रहा है ।


वहीं मोबाइल का लास्ट लोकेशन बिहार के बक्सर जिले में बता रहा है । दोनों लापता युवकों के घर वालों ने भुरकुंडा थाना में उनके सकुशल वापसी के लिए आवेदन दिया है। घर वालो ने दोनों को सुरक्षित घर वापस लाने की गुहार लगाई है। वहीं भुरकुंडा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के द्वारा तेजी से जांच पड़ताल की जा रही है।