रांची में फर्जी ऑनलाइन पेमेंट से दुकानदार से 2.70 लाख की ठगी, 9 महीने तक चलता रहा खेल
रांची में फर्जी ऑनलाइन पेमेंट का बड़ा मामला
राजधानी रांची से ऑनलाइन पेमेंट ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एयरपोर्ट रोड स्थित एक दुकानदार के साथ चार युवकों ने करीब 9 महीने तक धोखाधड़ी करते हुए 2.70 लाख रुपये का चूना लगा दिया। यह ठगी फर्जी ऑनलाइन पेमेंट स्क्रीनशॉट दिखाकर की गई।
रोजाना हजारों का चाय-नाश्ता, असली पेमेंट नहीं
न्यू पोखरटोली निवासी दुकानदार अंकित कुमार ने बताया कि आरोपी युवक—साकेत नगर निवासी कृष कुमार, गोलू कुमार, आयुष कुमार और हर्ष कुमार—लगातार उनकी दुकान पर आते थे। हर दिन हजार-दो हजार रुपये का चाय-नाश्ता और अन्य सामान लेते थे। वे हमेशा दावा करते थे कि ऑनलाइन पेमेंट कर दिया है और दुकानदार को भुगतान का स्क्रीनशॉट दिखा देते थे।
9 महीने बाद खुला राज
लंबे समय तक यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहा। लेकिन एक दिन उन युवकों के साथ आए एक अन्य परिचित ने दुकानदार को सच्चाई बताई। उसने खुलासा किया कि ये सभी युवक अब तक असली भुगतान नहीं कर रहे थे बल्कि फर्जी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का स्क्रीनशॉट दिखाकर धोखाधड़ी कर रहे थे।
2.70 लाख रुपये का नुकसान
जब दुकानदार ने अपने अकाउंट की जांच की तो पता चला कि वास्तव में पिछले 9 महीनों में इन युवकों ने एक भी भुगतान नहीं किया है। इस तरह उसके साथ लगभग 2.70 लाख रुपये की ठगी हो चुकी थी।
थाने में प्राथमिकी दर्ज
सच्चाई सामने आने के बाद पीड़ित दुकानदार ने एयरपोर्ट थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और साइबर अपराध की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साइबर फ्रॉड का नया तरीका
यह मामला लोगों को सचेत करता है कि आजकल ऑनलाइन पेमेंट फ्रॉड के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। दुकानदार और व्यापारी अक्सर ग्राहकों पर भरोसा कर लेते हैं, लेकिन बिना बैंक खाते में वास्तविक पेमेंट की पुष्टि किए केवल स्क्रीनशॉट देखकर सामान देना भारी नुकसान पहुंचा सकता है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आम लोगों और व्यापारियों से अपील की है कि किसी भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को सिर्फ स्क्रीनशॉट देखकर स्वीकार न करें। पेमेंट की पुष्टि केवल बैंक अलर्ट या मोबाइल ऐप के माध्यम से ही करें।