- , Law & Order
- Bihar-Jharkhand
- Crime
- Crime & Investigation
- Crime & Law
- Crime & Security
- Crime News
- Crime News,
- Crime Report
- Crime Updates
- Jharkhand
- Jharkhand Governance
- Jharkhand News
- Jharkhand Police
- Jharkhand Updates
रातू गोलीकांड: नकाबपोश अपराधियों ने जमीन कारोबारी को उतारा मौत के घाट
रांची में अंधाधुंध गोलीबारी: जमीन कारोबारी की हत्या, एक अन्य गंभीर
रांची: राजधानी रांची रविवार की शाम उस समय दहल उठी जब रातू थाना क्षेत्र के झखराटांड़ मुंडाटोली में दो नकाबपोश अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में हजारीबाग जिले के केरेडारी निवासी जमीन कारोबारी रवि कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुंडाटोली निवासी राजबलम गोप उर्फ बलमा गंभीर रूप से घायल हो गए। राजबलम के जबड़े में गोली फंसी हुई है और उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर ऑपरेशन की तैयारी कर रहे हैं।
घटना कैसे घटी
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार शाम लगभग 6:30 बजे दोनों पीड़ित झखराटांड़ मुंडाटोली निवासी प्रकाश लोहरा उर्फ चरका के घर पर शराब पी रहे थे। इसी दौरान दो नकाबपोश अपराधी वहां पहुंचे और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस फायरिंग में जमीन कारोबारी रवि कुमार की मौत हो गई, जबकि राजबलम गंभीर रूप से घायल हो गए।
आरोपी की गिरफ्तारी
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान बुढ़मू के चकमे गांव निवासी कुणाल गोप के रूप में हुई है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि यह हमला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है।
विवादित जमीन पर था तनाव
जानकारी के मुताबिक, घायल राजबलम गोप का गांव के कुछ लोगों के साथ लगभग दो एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि उसने इस जमीन का एग्रीमेंट वर्षों पहले नामकुम के एक व्यवसायी से किया था। वहीं, हाल के दिनों में एक अन्य स्थानीय कारोबारी ने ऊंची कीमत देकर इस जमीन की रजिस्ट्री कराई और वहां चहारदीवारी भी खड़ी की जा रही थी। इसी को लेकर विवाद और गहरा गया था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजबलम को जमीन छोड़ने के लिए कई बार धमकी भी मिल चुकी थी। यहां तक कि उसे चार चक्का वाहन ऑफर कर जमीन का सेटलमेंट करने का दबाव बनाया गया था। लेकिन जब उसने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो घटना को अंजाम दिया गया।
घटनास्थल से बरामद सबूत
रातू थाना प्रभारी रामनारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा और 100 मीटर की दूरी पर खड़ी मृतक रवि कुमार की बुलेट बाइक (नंबर JH 02 BL 6976) बरामद की। पुलिस का कहना है कि शव के अवलोकन से रवि कुमार को कमर के ऊपर किडनी के पास गोली लगने की पुष्टि हुई है।
आगे की कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य फरार अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि जमीन विवाद के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।