बोकारो स्टील प्लांट में गैस रिसाव, मचा हड़कंप; सभी कर्मी सुरक्षित
बोकारो स्टील प्लांट के सीआरएम 03 में गुरुवार सुबह अचानक गैस रिसाव होने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। घटना सुबह लगभग 11 बजे हुई। गैस की गंध तेजी से एरिया में फैलते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि समय रहते सभी कर्मियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। किसी भी कामगार को कोई चोट नहीं आई है।
फायर ब्रिगेड और ईएमडी की टीम मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और ईएमडी (इमरजेंसी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट) की टीम मौके पर पहुंची। तत्काल प्रभाव से गैस रिसाव को रोकने के लिए वाल्व बंद कर दिया गया। पूरे क्षेत्र को सील कर पानी का छिड़काव किया गया, ताकि गैस का असर खत्म हो सके।
पाइप में होल से हुआ गैस रिसाव
जांच में सामने आया कि सीआरएम 03 के एआरपी-3 (Acid Regeneration Plant-3) के ड्रेन पोर्ट की पाइप में होल होने से गैस रिसाव हुआ। इसके बाद सभी ज्वाइंट और रिसाव वाले स्थानों की बारीकी से जांच की गई।
बीएसएल संचार प्रमुख का बयान
बीएसएल (Bokaro Steel Limited) के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने बताया कि सुबह लगभग 11 बजे मामूली गैस रिसाव की सूचना मिलने पर तुरंत इएमडी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ड्रेन पोर्ट का वाल्व बंद कर दिया। इएमडी और सुरक्षा अभियंत्रण विभाग की टीम ने संबंधित स्थल का गहन निरीक्षण किया। वर्तमान में स्थिति पूरी तरह सामान्य है और कोई भी कामगार हताहत नहीं हुआ है।