ओरमांझी की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
रांची: झारखंड की राजधानी रांची जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कोयलारी इरबा स्थित ‘अरिहंट इंटरप्राइजेज’ नामक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और धुआं-धुआं का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
शॉर्ट सर्किट बना आग का कारण
स्थानीय लोगों के अनुसार, फैक्ट्री में बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी थी। इसे ठीक करने के लिए बिजली मिस्त्री को बुलाया गया था। जैसे ही मिस्त्री ने स्विच से लाइन काटी, अचानक आग धधकने लगी और देखते ही देखते लपटें बेकाबू हो गईं। फैक्ट्री के अंदर रखा लाखों का केमिकल और सामान जलकर खाक हो गया।
दमकलकर्मियों ने बचाई कई जगहें
दमकलकर्मियों की त्वरित कार्रवाई से पास स्थित नौशाद गैरेज, भारत गैस गोदाम, इरबा बिजली सब स्टेशन और एक लोहा गोदाम को जलने से बचा लिया गया। हालांकि आग इतनी भीषण थी कि छह दमकल वाहनों की तैनाती के बावजूद ढाई से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी इसे पूरी तरह काबू में नहीं लाया जा सका था।
आस-पास के लोग दहशत में
आग लगने के बाद फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित जगहों की ओर चले गए। फैक्ट्री में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने की भी चर्चा लोगों के बीच हो रही है। प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।
प्रशासन सतर्क
घटना के बाद ओरमांझी पुलिस ने फैक्ट्री परिसर की घेराबंदी कर ली है। आग के कारणों की जांच की जा रही है और फैक्ट्री प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने कहा है कि नुकसान का सही आकलन जल्द ही किया जाएगा।