...

झारखंड में 2,800 करोड़ की मेगा हेल्थ प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, बनेगी वर्ल्ड क्लास मेडिको सिटी

झारखंड मेडिको सिटी झारखंड मेडिको सिटी

रांची :झारखंडवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य की राजधानी रांची में अब विश्वस्तरीय मेडिको सिटी बनाई जाएगी। इसके लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने 2,800 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दे दी है। यह मेडिको सिटी रिनपास (RINPAS) के पास स्थापित की जाएगी। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की अध्यक्षता में इस परियोजना को लेकर उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें इस महत्वाकांक्षी योजना को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी।

Maa RamPyari Hospital

हृदय, किडनी और लीवर सहित गंभीर बीमारियों का इलाज
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस परियोजना को झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव वाला कदम बताया। उन्होंने कहा कि मेडिको सिटी में हृदय, किडनी, लीवर सहित कई गंभीर और जटिल बीमारियों का इलाज एक ही जगह संभव होगा। अत्याधुनिक उपकरणों और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में होगा बड़ा सुधार
इस बैठक में उपस्थित अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की इस पहल से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता नई ऊंचाई पर पहुंचेगी। इससे झारखंड के अलावा आसपास के राज्यों के मरीजों को भी राहत मिलेगी। साथ ही, यह प्रोजेक्ट चिकित्सा पर्यटन (Medical Tourism) को भी बढ़ावा देगा और हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगा।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ आएगी नई उम्मीद
सरकार की योजना है कि मेडिको सिटी में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर, सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और रिसर्च सेंटर एक साथ विकसित किए जाएं। इसके लिए जमीन की पहचान कर ली गई है और प्रोजेक्ट को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह प्रोजेक्ट झारखंड के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *