कुड़मी समाज का ‘रेल टेका आंदोलन’ शुरू, कई ट्रेनों का संचालन ठप
झारखंड : झारखंड में कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति (ST) की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर शनिवार (20 सितंबर) से अनिश्चितकालीन ‘रेल टेका आंदोलन’ शुरू हो गया। इसका असर राज्यभर में दिखने लगा है।
हेंसालंग रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर बैठे आंदोलनकारी
सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना अंतर्गत हेंसालंग रेलवे स्टेशन के पास सुबह से ही समाज के लोग रेल पटरी पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं। ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जेएलकेएम नेता और प्रत्याशी रह चुके तरुण महतो भी ढोल-नगाड़ों के साथ पटरी पर बैठ गए।
सिनी और हेंसालंग में ट्रेनें रोकी गईं
चक्रधरपुर रेल मंडल के सिनी स्टेशन पर कुड़मी समाज के लोगों ने ट्रैक जाम कर दिया। इसके कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ।
हेंसालंग स्टेशन के पास ओड़िया फाटक पर बड़काखाना–टाटा पैसेंजर ट्रेन को रोका गया। पटरी पूरी तरह बंद कर दी गई।
राजनीतिक नेताओं का मिला समर्थनइस आंदोलन को आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव और ईचागढ़ विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी हरेलाल महतो का भी समर्थन मिला। वे भी आदिवासी कुड़मी समाज के साथ रेल पटरी पर उतर आए।
प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई
प्रशासन ने आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस-प्रशासन की टीम लगातार रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर रही है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रही है।