स्वदेशी अपनाओ, देश को समृद्ध बनाओ: मनीष जयसवाल ने रामगढ़ में व्यापारियों को GST के फायदे बताए
रामगढ़:रामगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के सभागार में आज हज़ारीबाग़ के सांसद मनीष जयसवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू किए गए GST के नए स्लैब और उनके फायदे पर व्यापारियों, बुद्धिजीवियों, चार्टर्ड एकाउंटेंट और जनप्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता चेंबर के अध्यक्ष मंजीत साहनी ने की, संचालन राजू चतुर्वेदी और धन्यवाद ज्ञापन चेंबर के उपाध्यक्ष अमरेश गणक ने किया।
GST के नए स्लैब से रोजमर्रा की खर्च में बचत
सांसद मनीष जयसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि GST-2 की दर लागू होने से हर घर की रोजमर्रा की ख़रीदारी पर बड़ी बचत हो रही है। इससे पहले विभिन्न प्रकार के टैक्स और वैट अधिकतम 28% तक लागू होते थे। अब नए GST 2 स्लैब में सिर्फ़ 5% और 18% ही कर दरें हैं। इसके अलावा, खाद्य सामग्री, जीवन रक्षक दवाइयां और रोज़मर्रा की उपयोगी वस्तुओं पर 0% टैक्स लागू किया गया है।
उन्होंने कहा, “GST ने लचर और जटिल टैक्स व्यवस्था को समाप्त कर आम नागरिक और व्यापारी दोनों के लिए आसान और पारदर्शी व्यवस्था दी है। इससे जनता और व्यापारियों को राहत मिली है।”
स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का संदेश
मनीष जयसवाल ने इस अवसर पर लोगों से अपील की कि वे रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले उत्पादों के लिए स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें। उनका कहना था कि स्वदेशी अपनाने से न केवल स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।
रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स में व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी
इस बैठक में मुख्य रूप से रामगढ़ चेंबर के मानद सचिव मनोज कुमार चतुर्वेदी, सह सचिव इंदरपाल सिंह सैनी, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, मंजी सिंह, अनूप कुमार सिंह, राजू चतुर्वेदी, विमल बुधिया, FJCCI के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल, निवर्तमान उपाध्यक्ष अमित साहू, कार्यकारिणी सदस्य विवेक अग्रवाल, मुरारीलाल अग्रवाल, विनय कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह, बिधान चंद्र सिंह, राहुल जैन पाटनी, अभिजीत कुमार, बाल किशन जलान, रमेश बौंदिया, रामधन शर्मा, किशोर जाजू, राजकुमार अग्रवाल, प्रदीप बरेलिया और सांसद प्रतिनिधि सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित थे।
बैठक में व्यापारियों ने GST के सरल स्लैब और स्वदेशी अपनाने की पहल को सराहा और इस पर अपने विचार साझा किए।
सांसद मनीष जयसवाल ने कहा, “व्यापार और रोजमर्रा के खर्च पर GST की सरल दरें और स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। हम सबको मिलकर इसे जन-आंदोलन बनाना है।”