...

लातेहार में हथियार के साथ चतरा के 6 अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किये पिस्टल और नकदी

Latehar Criminal Arrested Latehar Criminal Arrested

मनातू जंगल में बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे अपराधी, एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी

लातेहार : झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चतरा के 6 कुख्यात अपराधियों को हथियार और लूटी गई नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। लातेहार एसपी कुमार गौरव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये सभी अपराधी लातेहार जिले के बारियातू थाना क्षेत्र के मनातू रेलवे स्टेशन के पास जंगल में किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

Maa RamPyari Hospital

गुप्त सूचना पर बनी टीम, समय रहते गिरफ्तारी
एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मनातू जंगल में 7 अपराधी हथियार के साथ इकट्ठे होकर किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही बालूमाथ एसडीपीओ विनोद कुमार रवानी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। यह टीम सटीक जगह और सही समय पर पहुंची और घेराबंदी कर 6 अपराधियों को धर दबोचा।

गिरफ्तार अपराधियों के नाम
गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान रूपेश कुमार, बादल गंझू, सुरेंद्र कुमार कुंदा, विनोद कुमार गंझू, सुनील कुमार यादव और राजगीर गंझू (सभी चतरा निवासी) के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार सातवां अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

हथियार, मोबाइल और नकदी बरामद
पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से एक लोडेड 7.62 एमएम का देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, मजदूरों से लूटी गई 5 मोबाइल फोन और लेवी के 28,500 रुपये बरामद किए गए।

एसपी ने यह भी बताया कि 2 अगस्त को लातेहार जिले के बारियातू स्थित केइसी लिमिटेड कंपनी के मजदूरों के साथ मारपीट और छिनतई करने के बाद फायरिंग के लिए भी इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल किया गया था।

the-habitat-ad

आरोपियों ने कबूला अपराध, आपराधिक इतिहास भी लंबा
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने यह वारदात आदेश गंझू के कहने पर की थी। इस घटना में आदेश गंझू, संजय गंझू और गणेश गंझू भी शामिल थे।

एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में सुनील कुमार यादव, संजय कुमार उर्फ संजय गंझू और बादल गंझू का आपराधिक इतिहास है। ये सभी पहले भी कई आपराधिक मामलों में नामजद रहे हैं।

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
छापेमारी अभियान में एसडीपीओ विनोद कुमार रवानी के अलावा पुलिस निरीक्षक परमान बिरूआ, बारियातू थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान, अमरेंद्र कुमार, जीतेंद्र कुमार, अनुभव सिन्हा, होसेंग डांग, सहायक अवर निरीक्षक छोटू पंडा, मिथिलेश कुमार सिंह, सुरेश सिंह, कमलाकांत हजाम, राहुल कुमार दुबे के अलावा बारियातू थाना और मनातू पिकेट के जवान शामिल थे।

पुलिस ने बताया कि अपराधियों को जेल भेज दिया गया है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

अपराधियों के इरादों पर लगा ब्रेक
इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने माना कि समय रहते की गई इस छापेमारी ने एक बड़ी वारदात को टाल दिया। मनातू जंगल के इलाके में पहले भी अपराधियों के जुटने और घटनाएं अंजाम देने की सूचनाएं मिलती रही हैं। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में राहत की भावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *