...

SSC CGL पेपर लीक जैसा कांड! सिस्टम हैक कर खुद-ब-खुद टिक हो रहे थे आंसर

SSC CGL Hackingw Project

SSC CGL परीक्षा में बड़ा घोटाला उजागर

झारखण्ड: SSC CGL टियर-1 परीक्षा में सिस्टम हैक कर गड़बड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है। धनबाद के बरवाअड्डा स्थित इंफिनिटी डिजिटल जोन में 26 सितंबर को हुई परीक्षा के दौरान माउस क्लिक किए बिना ही आंसर टिक होते पकड़े गए। पुलिस ने पटना के एक विद्यार्थी समेत परीक्षा संचालन करने वाली एडुक्विटी कंपनी के तीन कर्मियों को गिरफ्तार किया है।

Maa RamPyari Hospital

माउस पकड़े बैठे थे अभ्यर्थी, खुद-ब-खुद टिक हो रहे थे आंसर
सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा के अंतिम पाली में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी महादेव गोराईं को सूचना मिली कि अभ्यर्थी आइके गुजराल (रोल नंबर 4206035544) केवल माउस पकड़े बैठा है, वहीं प्रश्न के उत्तर के विकल्प स्वतः टिक हो रहे हैं। पूछताछ में परीक्षार्थी जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की।

इन पर दर्ज हुई प्राथमिकी
मामले में परीक्षार्थी आइके गुजराल, रोशन कुमार, सचिन कुमार (तीनों बिहार), एडुक्विटी करियर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और हावड़ा के रॉबसन रहमान को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी में कुछ अज्ञात लोगों के भी नाम शामिल हैं।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

रद्द हो सकती है परीक्षा
परीक्षा में कदाचार और कंपनी के कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद परीक्षा रद्द होने की संभावना बढ़ गई है। सूत्रों के मुताबिक डिफॉल्टर कंपनी को परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी मिली थी और घटना में उसके कर्मी शामिल हो सकते हैं।

आखिरी समय में बदला था सेंटर
आइके गुजराल का सेंटर गोविंदपुर के कौवाबांध स्थित डिजिटल सेंटर था, लेकिन आखिरी समय में सेंटर बदलकर इंफिनिटी डिजिटल जोन गोल्ड कैंप, बरवाअड्डा, धनबाद रोड कर दिया गया। पुलिस की गिरफ्त में आने पर आइके गुजराल ने बताया कि वह अपने गांव के पड़ोसी रोशन कुमार से मिला था। रोशन ने उसे सचिन से मिलवाया था, जिन्होंने वादा किया था कि उसकी नौकरी पक्की कर देंगे।

the-habitat-ad

जांच में जुटी पुलिस
धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएससी और परीक्षा आयोजन की जिम्मेदार कंपनी पर कार्रवाई की संभावना है। पुलिस पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *