थड़पख़ना महावीर मंदिर में आदित्य विक्रम जयसवाल ने किया कुमारी पूजन
31 कन्याओं को तिलक कर पूजन, परंपरा निभाने का दिया संदेश
रांची : 1923 से स्थापित श्री महावीर मंदिर, थड़पख़ना में इस वर्ष भी सारदीय नवरात्रि के अवसर पर कुमारी पूजन का आयोजन किया गया। इस मौके पर आदित्य विक्रम जयसवाल बतौर मुख्य संरक्षक उपस्थित रहे और 31 कुमारी कन्याओं का तिलक कर उनका पूजन किया।
पूजन के बाद मंदिर समिति की ओर से कन्याओं को पांच बर्तन, मिठाइयाँ एवं पान भेंट स्वरूप प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान मंदिर प्रांगण भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा और माता रानी के जयकारे लगे।
परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प
आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा कि दशकों से यह परंपरा मंदिर प्रांगण में चलती आ रही है। नवरात्रि के दौरान कलश स्थापना, माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापना, कुमारी कन्याओं का पूजन और भंडारा यहां की विशेष परंपरा है। उन्होंने कहा कि इस पूजा का उद्देश्य समाज में नारी शक्ति का सम्मान करना और श्रद्धा-आस्था के साथ माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करना है।
समिति के सदस्य रहे उपस्थित
इस मौके पर समिति के संगठन महामंत्री रवींद्र वर्मा, जय वर्मा, सुमित वर्मा, रिशु वर्मा, ऋतु विजय, गजेंद्र साहू समेत कई पदाधिकारी और श्रद्धालु मौजूद रहे।
नवरात्रि के दौरान उमड़ी आस्था
नवरात्रि के पावन अवसर पर महावीर मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर प्रांगण में माता रानी की आराधना और कन्या पूजन के साथ भंडारा भी आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।