मारवाड़ी चेतना शाखा द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

रामगढ़: मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा रामगढ़ द्वारा 29 अगस्त को तुलसी जांच घर के सौजन्य से बैंक ऑफ बड़ौदा, कुणाल स्टील के पास निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में हृदय रोग, किडनी रोग, लिवर, मधुमेह, रक्तचाप आदि से संबंधित रक्त जाँच निशुल्क की गई। अन्य जांच में कोलेस्ट्रॉल तथा यूरिक एसिड की भी जाँच की गई। स्वास्थ्य जांच शिविर की कार्यक्रम संयोजिका नेहा जैन ने बताया करीब 40 लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया।


कार्यक्रम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन चेतना शाखा द्वारा साल भर रामगढ़ में अलग अलग स्थानों में किया जाएगा। अभी चेतना शाखा ने तीसरे निशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मौके पर अध्यक्ष अन्नु खंडेलवाल, सचिव प्राची चौधरी, कार्यक्रम संयोजिका नेहा जैन उपस्थित थी। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सुमन चौधरी के द्वारा दी गई।