माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूटपाट में दो अपराधी को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार


गढ़वा पुलिस ने 23 अगस्त को रमकंडा थाना क्षेत्र के खरियानी पुल के पास हथियार के बल पर चेतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मी से दिनदहाड़े हुए लुट कांड का उद्भेदध करते हुए दो सड़क लुटेरे को गिरफ्तार किया हैंं, गढ़वा पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के पास से दो देसी कट्टा तथा एक बगैर नंबर का मोटरसाइकिल सहित लूटे गए नगद राशि बरामद की है।इसकी जानकारी गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता कर दी ।




वही पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने आज मीडिया को बताया कि विगत 23 अगस्त को रमकंडा थाना क्षेत्र के करियानी पुल के पास माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी से तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट पाट कर लिया था उक्त लूट कांड का उद्वेद्दन करने के लिए एसआईटी टीम गठित किया गया था एसआईटी टीम द्वारा लगातार छापामारी कर इस मामले में अंतर्लिप्त तीन में से दो अपराधियों को दो देसी कट्टा एवं आठ जीवित कारतुस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में पलामू जिले के नवा बाजार थाना क्षेत्र के कुंभी खुर्द निवासी सुनील चौधरी उर्फ धनंजय चौधरी उर्फ ढुलू चौधरी तथा पड़ोसी राज्य बिहार के गया

जिले के बाराचटी थाना क्षेत्र का लोहड़ी निवासी बबलू चौधरी का नाम शामिल है. दोनों के पास से पुलिस ने लूटी गई राशि 7490 रुपए भी बरामद की है जबकि तीसरे अपराधी को भी चिन्हित कर लिया गया है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापामारी किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार दोनों लुटेरे जेल जा चुके हैं तथा उनके विरुद्ध विभिन्न स्थानों में आपराधिक मामला दर्ज है.अन्य एक फरार सहयोगी अपराधी की भी गिरफ्तारी जल्द ही की जायेगी ।