1 अक्टूबर को मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा रामगढ़ कैंट करेगा डांडिया उत्सव
रामगढ से मुकेश : नवरात्री के अवसर पर 1अक्टूबर को श्री सिद्धि विनायक बैंक्वेट हॉल रामगढ़ में मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा रामगढ़ कैंट , डांडिया उत्सव का आयोजन करेगा, जिसका नाम ये है हमारा भारत, जिसका नाम है “इंडिया जहाँ सभी लोग मिलकर खेलते है नवरात्रि में डांडिया” रखा गया है| आयोजन को सफल बनाने के लिए शाखा के सदस्यों ने तैयारियाँ जोर-शोर से शुरू कर दी । डांडिया उत्सव के प्रचार प्रसार के लिए शाखा के सदस्यों ने स्पाइस गार्डन होटल में कार्यक्रम का पोस्टर लॉन्च किया । शाखा अध्यक्षा अन्नु खंडेलवाल, कार्यक्रम संयोजक मनीषा अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में एंट्री कूपन के जरिए होगी कार्यक्रम में सोलो डांस , ग्रुप डांस, तंबोला ,लक्की ड्रा, मनोरंजक खेल, डी.जे. ग्रुप फ्रॉम रांची, स्वादिष्ट व्यंजन और धमाल मस्ती और खूब धमाल होगा। शाखा सचिव प्राची चौधरी ने बताया कि शाखा सदस्यों के अलावा सदस्यों के साथ उनके परिजन एवं दोस्त भी डांडिया उत्सव में शामिल हो सकते हैं ।