भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र के 50 विद्यार्थियों को देगा क्वाड फेलोशिप

Share Link

QUAD Scholarship for Indo-Pacific: भारत ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के 50 विद्यार्थियों को पांच लाख डॉलर के क्वाड छात्रवृत्ति (QUAD Scholarship) देने की नई पहल की घोषणा की है। ये छात्रवृत्ति उन्हें दी जाएगी जो अपने चार साल के स्नातक इंजीनियरिंग की पढ़ाई भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों से करना चाहते हैं। भारत सरकार ने इसकी घोषणा चौथे क्वाड शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिका के विलिमिंगटन में की है। इस फेलोशिप को क्रियान्वित करने की जिम्मेवारी इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल एजुकेशन की होगी।

Maa RamPyari Hospital

1,300 से अधिक को दिया जा चुका है फेलोशिपः विलमिंगटन के घोषणा पत्र में समूह द्वारा कहा गया कि “हम 2,200 से अधिक विशेषज्ञों के लिए क्वाड इंफ्रास्ट्रक्चर फेलोशिप के विस्तार की सराहना करते हैं। पिछले साल के शिखर सम्मेलन में इसकी घोषणा की गई थी। उसके बाद से समूह के साझेदारों ने पहले ही 1,300 से अधिक विद्यार्थियों को फेलोशिप प्रदान किया है। हम भारत में आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के लिए समूह द्वारा आयोजित कार्यशाला की भी सराहना करते हैं। इसके अलावा हमलोग हिंद-प्रशांत क्षेत्र के भागीदारों को उर्जा के क्षेत्र में सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

ASEAN देशों के विद्यार्थियों को भी मिलेगा लाभः घोषणा में कहा गया कि ‘क्वाड समूह के देश अपने लोगों और साझेदारों के बीच गहरे और स्थायी संबंधों को मजबूत करने’ के लिए प्रतिबद्ध हैं। क्वाड फेलोशिप के माध्यम से हमलोग अगली पीढ़ी (Next Generation) के विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नीति निर्धारण करने वाले नेताओं का एक नेटवर्क बना रहे हैं।’ घोषणा में कहा गया कि क्वाड समूह की सरकारें क्वाड फेलोशिप में दूसरे समूह का भी स्वागत करते हैं। इस कार्यक्रम का विस्तार करते हुए पहली बार आसियान (ASEAN) देशों के छात्रों को भी इसमें शामिल करने के निर्णय का भी हमलोग स्वागत कर रहे हैं।

Maa RamPyari Hospital

जापान सरकार ने भी दिया समर्थनः वहीं, जापान की सरकार ने भी क्वाड फेलोशिप का समर्थन करते हुए कहा कि ये फेलोशिप छात्रों को जापान में भी अध्ययन करने में सक्षम बनाएगी। घोषणा में कहा गया कि “क्वाड समूह अपने निजी क्षेत्र के भागीदारों गूगल, प्रैट फाउंडेशन और वेस्टर्न डिजिटल सहित अन्य साथियों के उनकी सहभागिता और उनके समर्थन का भी स्वागत करता है।”

क्या है QUAD समूहः बता दें कि QUAD चार देशों का एक अनौपचारिक समूह है। इसमें प्रमुख रूप से भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। इसका कोई अपना सचिवालय नहीं है। बारी-बारी से चारों देश साल भर में कम से कम एक बार इसके शिखर बैठक में शामिल होते हैं। इस बार अमेरिका शिखर वार्ता को होस्ट कर रहा है। वर्ष 2025 में क्वाड समूह की बैठक की मेजबानी भारत करेगा। इस समूह को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती चुनौतियों से निपटना है। इसके अलावा हिंद-प्रशांत क्षेत्र को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए एक स्वतंत्र क्षेत्र के जल परिवाहन मार्ग के रूप में इसके अस्तित्व को बचाए रखना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *