बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ ईडी का महाअभियान: झारखंड और बंगाल के 17 ठिकानों पर बड़े पैमाने पर छापेमार

Share Link

रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ बड़ा और सख्त एक्शन लिया है। मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक अधिनियम (पीएमएलए), 2002, के तहत झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 जगहों पर ईडी ने जबरदस्त छापेमारी की है। इस महाअभियान के दौरान कई चौंकाने वाले और आपत्तिजनक दस्तावेज व सामान बरामद हुए हैं, जिनमें नकली आधार कार्ड, फर्जी पासपोर्ट, अवैध हथियार, संपत्ति के दस्तावेज, नकद राशि, आभूषण, प्रिंटिंग मशीनें, प्रिंटिंग पेपर और आधार बनाने में इस्तेमाल होने वाले खाली प्रोफार्मा शामिल हैं।

Maa RamPyari Hospital

अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के जाल को नेस्तनाबूद करने के इस अभियान में ईडी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। यह महाछापेमारी अभियान अब भी जारी है, जो अवैध गतिविधियों के इस जाल को जड़ से खत्म करने की ओर एक सख्त कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *