धनबाद: अवैध कोयले पर झरिया विधायक रागिनी सिंह का छापा, भारी मात्रा में कोयला जब्त

धनबाद: धनबाद से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां झरिया की भाजपा विधायक रागिनी सिंह एक्शन मोड में नजर आईं। देर रात अवैध कोयला कारोबार की सूचना पर विधायक खुद मौके पर पहुंचीं और भारी मात्रा में बोरे में बंद कोयला देखकर दंग रह गईं। कोयला चोरी बीसीसीएल की जमीन पर हो रही थी, जहां उन्होंने पुलिस, सीआईएसएफ और कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर फटकार भी लगाई।


धनबाद के झरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रागिनी सिंह ने देर रात अवैध कोयला कारोबार का भंडाफोड़ किया है। सूचना मिलने पर वे खुद सुदामडीह इलाके में स्थित बीसीसीएल की ईजी एरिया की छह नंबर कोलियरी पहुंचीं।
यहां हवा चानक क्षेत्र में भारी मात्रा में बोरे में भरकर कोयला अवैध तरीके से रखा गया था। विधायक रागिनी सिंह ने जैसे ही यह नजारा देखा, वे अधिकारियों पर भड़क उठीं।

उन्होंने मौके पर सीआईएसएफ, बीसीसीएल और स्थानीय पुलिस को बुलाकर सवालों की झड़ी लगा दी। स्थानीय लोगों की शिकायत पर यह छापा मारा गया था।
झरिया विधायक रागिनी सिंह ने फटकार लगाते हुए कहा कि “यह शर्मनाक है कि कोलियरी के बीचोबीच इस तरह खुलेआम कोयला चोरी हो रही है। प्रशासन की लापरवाही उजागर हो रही है। अब कार्रवाई होनी चाहिए।”


फिलहाल विधायक के इस छापे से कोयला माफियाओं में हड़कंप है। अब देखना होगा कि क्या इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई होती है या नहीं।