अदाणी पावर प्लांट में अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन, गांव-गांव चलाया गया जागरूकता अभियान

ग्रामीणों को दी गई आग से बचाव व सतर्कता की जानकारी
गोड्डा ,10 अप्रैल 2025: अदाणी पावर (झारखंड) लिमिटेड के गोड्डा स्थित पावर प्लांट में 14 अप्रैल से 19 अप्रैल तक “अग्नि सुरक्षा सप्ताह” का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कंपनी के फायर डिपार्टमेंट द्वारा न केवल प्लांट परिसर, बल्कि इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया।

बक्सरा गांव में दिखा जनभागीदारी का उत्साह
बक्सरा पंचायत में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में पंचायत की मुखिया पुनिता देवी, स्थानीय समाजसेवी ओम कुमार, मनोहर हरि, संतोष ठाकुर, मनेस यादव, महेश मंडल तथा कंपनी के सेफ्टी ऑफिसर नवनीत कुमार अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि आग लगने की स्थिति में घबराएं नहीं, बल्कि कुछ बुनियादी सुरक्षा उपायों को अपनाकर जान-माल की हानि से बचा जा सकता है।


सेफ्टी डेमो के माध्यम से प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग, बिजली से लगने वाली आग से निपटने के तरीके, और आपातकालीन स्थिति में कॉल व प्राथमिक सहायता के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
मोतिया गांव में भी चला जागरूकता अभियान


इसी क्रम में मोतिया गांव में आयोजित कार्यक्रम में मुखिया अशोक चौधरी, हीरो झा, पंकज यादव, बाबूलाल यादव, गुंजन झा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए सवाल भी पूछे और फायर डिपार्टमेंट की टीम ने उन्हें प्रैक्टिकल डेमो द्वारा समाधान समझाया।
सुरक्षा सिर्फ उद्योग की नहीं, पूरे समाज की ज़िम्मेदारी है” – नवनीत कुमार
अभियान का नेतृत्व कर रहे फायर सेफ्टी अधिकारी नवनीत कुमार ने बताया,
“हमारा उद्देश्य सिर्फ प्लांट तक सीमित नहीं है। हम चाहते हैं कि आसपास के गांवों के लोग भी अग्नि सुरक्षा को लेकर सजग और सशक्त बनें। यह अभियान ‘सुरक्षित समाज, सशक्त समाज’ की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।”
समापन पर होंगे विशेष अभ्यास और कर्मचारियों की ट्रेनिंग
जानकारी के अनुसार, 19 अप्रैल को सप्ताह का समापन विशेष अग्नि सुरक्षा अभ्यास, कर्मचारियों की रिफ्रेशर ट्रेनिंग और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रक्रिया के साथ किया जाएगा। कंपनी प्रबंधन ने इस अभियान को हर साल और व्यापक स्तर पर मनाने का संकल्प लिया है।