राज्यपाल ने JPSC रिजल्ट में देरी पर आयोग से मांगा जवाब, शीघ्र प्रकाशन का निर्देश

देवेंद्रनाथ महतो ने चेताया – “मई में रिजल्ट नहीं आया तो जून में होगा व्यापक आंदोलन
रांची,17 मई 2025: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की सिविल सेवा परीक्षाओं के लंबित परिणाम को लेकर छात्रों और संगठनों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर आज झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल श्री संतोष गंगवार से राजभवन में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने 11वीं से 13वीं सिविल सेवा, फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर, फूड सेफ्टी सिक्योरिटी ऑफिसर, और असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति जैसे लंबित मामलों की विस्तृत जानकारी राज्यपाल को दी।

राज्यपाल ने तत्परता दिखाते हुए आयोग के संबंधित अधिकारियों से टेलीफोनिक बातचीत की और रिजल्ट में देरी का कारण पूछते हुए यथाशीघ्र प्रकाशन का निर्देश दिया। आयोग ने भी इस संबंध में शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
आक्रोशित युवाओं की चेतावनी:

राजभवन के बाहर संवाददाता सम्मेलन में देवेंद्रनाथ महतो ने राज्य सरकार और आयोग पर “सेटिंग-गेटिंग और धांधली” का आरोप लगाया और कहा:
“सरकार की बेरुखी ने हजारों युवाओं के भविष्य को अधर में लटका दिया है। यदि मई के अंत तक परिणाम जारी नहीं किया गया, तो जून में छात्रों और अभिभावकों के साथ मिलकर पूरे राज्य में जोरदार आंदोलन छेड़ा जाएगा।”
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य:


•देवेंद्रनाथ महतो
•सत्यनारायण शुक्ला
•हर्षित सिंह
•श्याम तिवारी
•चंदन कुमार रजक
•अजित महतो
ज्ञात हो कि पिछले दस दिनों से सिविल सेवा अभ्यर्थी अनशन पर बैठे हुए हैं। इस आंदोलन को कल शुक्रवार को डुमरी विधायक जयराम महतो ने राज्यपाल से मुलाकात कर सकारात्मक आश्वासन के बाद स्थगित करवाया था। उसी वार्ता की अगली कड़ी में आज पुनः राजभवन से प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया गया, जहाँ चर्चा सफल रही।