...

भागलपुर से कोलकाता जा रही बस से 72 लाख रुपये नकद बरामद, चार गिरफ्तार

72 lakh cash seized from a bus going from Bhagalpur to Kolkata 72 lakh cash seized from a bus going from Bhagalpur to Kolkata

बंगाल पुलिस ने बस से 72 लाख नकद बरामद किए

बिहार के भागलपुर से कोलकाता जा रही एक निजी यात्री बस से पूर्व बर्दवान जिला पुलिस ने गुरुवार की रात 72 लाख रुपये नकद बरामद किए। मेमारी थाना पुलिस ने पालसिट टोल प्लाजा के पास बस पर छापामारी अभियान चलाकर यह कार्रवाई की। पुलिस ने बस चालक और कंडक्टर सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

Maa RamPyari Hospital

नोट गिनने के लिए बुलानी पड़ी मशीन
सूत्रों के मुताबिक, बरामद राशि इतनी अधिक थी कि पुलिस को नोट गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शंभु नाथ वर्मा, कृष्ण दास, बबलू दास और नवीन कुमार सिंह शामिल हैं। ये सभी बिहार के भागलपुर और बांका जिले के रहने वाले बताए गए हैं।

वैध कागजात नहीं दिखाए, रकम जब्त
पुलिस ने बताया कि चारों लोगों ने इतनी बड़ी रकम ले जाने के लिए कोई वैध कागजात नहीं दिखाए। इसके बाद पुलिस ने रुपये जब्त कर सभी को गिरफ्तार कर लिया।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
मेमारी थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि भागलपुर से कोलकाता जा रही बस में भारी नकदी ले जाई जा रही है। इसके बाद टोल प्लाजा पर पुलिस ने गुरुवार आधी रात छापेमारी की और दो बैग में छिपाए गए 72 लाख रुपये नकद बरामद किए।

बिहार चुनाव में खपाने की थी तैयारी?
पुलिस का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस नकदी के इस्तेमाल की संभावना की जांच की जा रही है। चारों को शुक्रवार को बर्दवान जिला अदालत में पेश किया गया है। पुलिस ने चारों को रिमांड पर लेने के लिए अदालत में आवेदन भी दिया है।

One thought on “भागलपुर से कोलकाता जा रही बस से 72 लाख रुपये नकद बरामद, चार गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *