भागलपुर से कोलकाता जा रही बस से 72 लाख रुपये नकद बरामद, चार गिरफ्तार
बंगाल पुलिस ने बस से 72 लाख नकद बरामद किए
बिहार के भागलपुर से कोलकाता जा रही एक निजी यात्री बस से पूर्व बर्दवान जिला पुलिस ने गुरुवार की रात 72 लाख रुपये नकद बरामद किए। मेमारी थाना पुलिस ने पालसिट टोल प्लाजा के पास बस पर छापामारी अभियान चलाकर यह कार्रवाई की। पुलिस ने बस चालक और कंडक्टर सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
नोट गिनने के लिए बुलानी पड़ी मशीन
सूत्रों के मुताबिक, बरामद राशि इतनी अधिक थी कि पुलिस को नोट गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शंभु नाथ वर्मा, कृष्ण दास, बबलू दास और नवीन कुमार सिंह शामिल हैं। ये सभी बिहार के भागलपुर और बांका जिले के रहने वाले बताए गए हैं।
वैध कागजात नहीं दिखाए, रकम जब्त
पुलिस ने बताया कि चारों लोगों ने इतनी बड़ी रकम ले जाने के लिए कोई वैध कागजात नहीं दिखाए। इसके बाद पुलिस ने रुपये जब्त कर सभी को गिरफ्तार कर लिया।
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
मेमारी थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि भागलपुर से कोलकाता जा रही बस में भारी नकदी ले जाई जा रही है। इसके बाद टोल प्लाजा पर पुलिस ने गुरुवार आधी रात छापेमारी की और दो बैग में छिपाए गए 72 लाख रुपये नकद बरामद किए।
बिहार चुनाव में खपाने की थी तैयारी?
पुलिस का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस नकदी के इस्तेमाल की संभावना की जांच की जा रही है। चारों को शुक्रवार को बर्दवान जिला अदालत में पेश किया गया है। पुलिस ने चारों को रिमांड पर लेने के लिए अदालत में आवेदन भी दिया है।
https://shorturl.fm/4bpyQ