...

कसमार पुलिस ने चार साल पुराने बाइक लूट कांड का किया उद्भेदन, कुख्यात अपराधी सन्नी कुमार साव गिरफ्तार

Kasmar Police Solve Bike Robbery Cas

हत्या, डकैती, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में वांछित अपराधी को बोकारो पुलिस ने दबोचा, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

बोकारो : कसमार थाना पुलिस ने चार वर्ष पुराने बाइक लूट कांड का पर्दाफाश करते हुए रविवार को एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने की। गिरफ्तार अपराधी की पहचान सन्नी कुमार साव (32 वर्ष), पिता दिलीप कुमार साव, निवासी सर्वोदय नगर, चास (बोकारो) के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी भजन लाल महतो ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सन्नी कुमार साव का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके खिलाफ चास थाना कांड संख्या 15/20 (धारा 394), कसमार थाना कांड संख्या 17/20 (धारा 307, 353, 341, 34), ओरमांझी थाना (रांची) कांड संख्या 104/21 (धारा 392), बीएस सिटी थाना कांड संख्या 160/22 (धारा 302, 201, 34) और चास थाना एससी/एसटी कांड संख्या 146/20 जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं।

ऐसे पड़ा अपराध की दुनिया में
सन्नी कुमार साव ने वर्ष 2012 में बारहवीं पास की थी। आर्थिक तंगी के कारण वह आगे की पढ़ाई नहीं कर पाया और परिवार के भरण-पोषण के लिए ठेला पर अंडा बेचने लगा। इसी दौरान वह गलत संगत में पड़ गया, शराब और नशे का आदी हो गया और धीरे-धीरे आपराधिक गिरोहों से जुड़ गया। 2020 के बाद से वह लगातार लूटपाट, चोरी और हत्या जैसे अपराधों में सक्रिय हो गया।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

Telegram channel

पूछताछ में कबूली बाइक लूट की वारदात
पूछताछ में सन्नी ने कसमार थाना क्षेत्र में बाइक लूट की वारदात को कबूल किया। उसने बताया कि वर्ष 2021 में अपने साथी मंटू सिंह के साथ पेटरवार की ओर जाते वक्त कमलापुर के पास एक बाइक (जेएच-09 एएम-0710) सवार को ओवरटेक कर वाहन लूट लिया। दोनों अपराधी लूटी हुई बाइक से रांची की ओर भागे। रास्ते में उनकी दूसरी बाइक का तेल खत्म हो गया, जिसे उन्होंने पुलिस से बचने के लिए झाड़ियों में छिपा दिया। रांची पहुंचने पर जब ट्रैफिक पुलिस ने कागजात मांगे तो सन्नी कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया और पकड़ लिया गया। इसके बाद उसे जेल भेजा गया था।

The-habitat-final-ad-scaled.jpg
the-habitat-ad

छापामारी दल की सफलता
इस कार्रवाई में जरीडीह सर्किल इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो, एसआई रोजिद आलम, चास थाना एएसआइ मुकेश दयाल और दोनों थानों के सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

कसमार थाना पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में लोगों ने राहत की सांस ली है। बाइक लूट कांड के खुलासे के साथ ही पुलिस ने संदेश दिया है कि पुराने मामलों में भी अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *