...

बोकारो स्टील प्लांट में गैस रिसाव, मचा हड़कंप; सभी कर्मी सुरक्षित

Bokaro Steel Plant Gas Leak Bokaro Steel Plant Gas Leak

बोकारो स्टील प्लांट के सीआरएम 03 में गुरुवार सुबह अचानक गैस रिसाव होने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। घटना सुबह लगभग 11 बजे हुई। गैस की गंध तेजी से एरिया में फैलते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि समय रहते सभी कर्मियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। किसी भी कामगार को कोई चोट नहीं आई है।

Maa RamPyari Hospital

फायर ब्रिगेड और ईएमडी की टीम मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और ईएमडी (इमरजेंसी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट) की टीम मौके पर पहुंची। तत्काल प्रभाव से गैस रिसाव को रोकने के लिए वाल्व बंद कर दिया गया। पूरे क्षेत्र को सील कर पानी का छिड़काव किया गया, ताकि गैस का असर खत्म हो सके।

WhatsApp Image 2025 09 11 at 15.15.10

पाइप में होल से हुआ गैस रिसाव
जांच में सामने आया कि सीआरएम 03 के एआरपी-3 (Acid Regeneration Plant-3) के ड्रेन पोर्ट की पाइप में होल होने से गैस रिसाव हुआ। इसके बाद सभी ज्वाइंट और रिसाव वाले स्थानों की बारीकी से जांच की गई।

WhatsApp Image 2025 09 11 at 15.15.09
whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

बीएसएल संचार प्रमुख का बयान
बीएसएल (Bokaro Steel Limited) के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने बताया कि सुबह लगभग 11 बजे मामूली गैस रिसाव की सूचना मिलने पर तुरंत इएमडी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ड्रेन पोर्ट का वाल्व बंद कर दिया। इएमडी और सुरक्षा अभियंत्रण विभाग की टीम ने संबंधित स्थल का गहन निरीक्षण किया। वर्तमान में स्थिति पूरी तरह सामान्य है और कोई भी कामगार हताहत नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *