बोकारो में बीएसएल विस्तारीकरण को लेकर जनजागरण, महाहस्ताक्षर अभियान से जुटेगा जनसमर्थन

दो लाख हस्ताक्षर और दस हज़ार पोस्टकार्ड पीएम को भेजे जाएंगे
नुक्कड़ सभा, संगोष्ठी और सोशल मीडिया से भी जोड़ा जाएगा जनसमर्थन

बीजीएच को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की भी मांग
बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के 2.5 मिलियन टन विस्तारीकरण योजना को शीघ्र प्रारंभ करने के उद्देश्य से बोकारोवासियों ने महाहस्ताक्षर अभियान चलाने की तैयारी कर ली है। इस जनसहभागिता आधारित अभियान की घोषणा समाजसेवी कुमार अमित ने बोकारो सर्किट हाउस में आयोजित एक प्रेस वार्ता में की।

कुमार अमित ने कहा कि बीएसएल का विस्तारीकरण बोकारो के आर्थिक, औद्योगिक और सामाजिक विकास से सीधे जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने बीएसएल की उत्पादन क्षमता को 5 मिलियन टन से बढ़ाकर 7.5 मिलियन टन करने का निर्णय पहले ही ले लिया है, जिसकी घोषणा पूर्व में केंद्रीय इस्पात मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने बोकारो प्रवास के दौरान की थी। इस योजना के तहत 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रस्तावित है, जिससे प्रत्यक्ष रूप से 2,500 और अप्रत्यक्ष रूप से 10,000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
हालांकि इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास मई 2025 में होना था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से बोकारोवासियों में निराशा है। इसी पृष्ठभूमि में महाहस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की जा रही है ताकि केंद्र सरकार तक जनता की भावनाएं पहुंचाई जा सकें।



बीजीएच को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की भी मांग
कुमार अमित ने प्रेस को बताया कि इस अभियान में बोकारो जेनरल अस्पताल (BGH) को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित करने की मांग भी प्रमुख मुद्दा होगी। उन्होंने कहा,
“बीजीएच बोकारो की जीवनरेखा है, और इसे उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं से युक्त सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में तब्दील करना अब ज़रूरी हो गया है।”
दो लाख हस्ताक्षर और दस हज़ार पोस्टकार्ड पीएम को भेजे जाएंगे
महाहस्ताक्षर अभियान के तहत एक महीने में दो लाख नागरिकों के हस्ताक्षर एकत्र किए जाएंगे। इन हस्ताक्षरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा जाएगा। साथ ही दस हज़ार नागरिक पोस्टकार्ड के माध्यम से पीएम को व्यक्तिगत पत्र भी भेजेंगे। इस अभियान के माध्यम से यह संदेश दिया जाएगा कि बोकारोवासी विकास के लिए संगठित और प्रतिबद्ध हैं।
नुक्कड़ सभा, संगोष्ठी और सोशल मीडिया से भी जोड़ा जाएगा जनसमर्थन
कुमार अमित ने बताया कि इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नुक्कड़ सभाएं, संगोष्ठी, और सोशल मीडिया अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक और गैर-राजनीतिक संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यवसायिक और मजदूर संगठनों को इस अभियान में जोड़ा जाएगा।
अभियान के समर्थन में जुटे समाज के सभी वर्ग
प्रेस वार्ता से पूर्व सर्किट हाउस में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, भारतीय मजदूर संघ, किम्स यूनियन, इंटक, विस्थापित नेता, फुटपाथ दुकानदार संघ, बोकारो विकास फोरम, और सफाई मजदूर संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सभी ने सर्वसम्मति से इस महाअभियान का समर्थन करते हुए बोकारो के चहुंमुखी विकास के लिए एकजुट होकर काम करने की बात कही। उपस्थित प्रमुख नामों में संजय बैद्य, मनोज चौधरी, बिनोद कुमार, अरविंद सिंह, शशिभूषण, सुनील महतो, योगेंद्र कुमार, अनील सिंह, राकेश राम, और विजय गोप समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे।

बोकारो का यह महाहस्ताक्षर अभियान केवल एक औद्योगिक परियोजना के प्रारंभ की मांग नहीं है, बल्कि यह जनता की आकांक्षाओं, रोजगार के अवसरों और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक सामूहिक प्रयास है। यदि सरकार इस अभियान को गंभीरता से लेती है तो न केवल बोकारो का, बल्कि झारखंड राज्य के विकास को भी नई दिशा मिल सकती है।