
कुजू कोलियरी सीसीएल क्लब में वर्षों से बंद पड़ी खदान पुनः खुलवाने को लेकर बैठक
रामगढ़ से मुकेश कुमार : रामगढ़ जिले के कुजू कोलियरी के सीसीएल क्लब में परियोजना पदाधिकारी अभिमन्यु सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसका संचालन सर्वेयर वकील साव ने किया। बैठक में पोखरिया मौजा के रैयत ग्रामीण, जिनमें ग्राम डूमरखेड़ा, मोरपा बस्ती, बंदरा चुंवा और कुजू कोलियरी के रैयत शामिल थे,…