FJCCI Election परिणाम घोषित: आदित्य मल्होत्रा बने नये अध्यक्ष, टीम आदित्य को 13 पदों पर जीत
टीम तुलसी को 8 पदों पर सफलता, 1 अक्टूबर से नई कार्यकारिणी पदभार ग्रहण करेगी
रांची: फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) के बहुप्रतिक्षित चुनाव परिणाम रविवार को घोषित कर दिए गए। इस बार का मुकाबला टीम आदित्य मल्होत्रा और टीम तुलसी के बीच कड़ा रहा। नतीजों में टीम आदित्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 13 पदों पर कब्जा जमाया, जबकि टीम तुलसी के खाते में 8 पद आए।
आदित्य मल्होत्रा बने नये अध्यक्ष
चुनाव परिणाम आने के साथ ही यह स्पष्ट हो गया कि आदित्य मल्होत्रा अब एफजेस्सीआई के नये अध्यक्ष होंगे। परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में उत्साह और जश्न का माहौल देखने को मिला। चैंबर भवन परिसर में विजयी टीम के सदस्यों और समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाई दी।
शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ चुनाव
इस बार चुनाव प्रक्रिया उत्साहपूर्ण और पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रशासन और चैंबर की देखरेख में चुनावी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हुई।
नई कार्यकारिणी 1 अक्टूबर से संभालेगी जिम्मेदारी
चुनाव नतीजों के बाद अब 1 अक्टूबर से नयी कार्यकारिणी आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण करेगी। व्यवसाय जगत और औद्योगिक संगठनों को उम्मीद है कि नई टीम व्यापारियों और उद्योगपतियों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लेगी और राज्य में कारोबारी माहौल को और बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाएगी।