गुमला में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ : JJMP के 3 उग्रवादी ढेर, 1 गिरफ्तार
गुमला :झारखंड के गुमला जिले से बड़ी खबर आ रही है। बुधवार की सुबह बिशनपुर थाना क्षेत्र के केचकी जंगल में पुलिस और जेजेएमपी (Jharkhand Jan Mukti Parishad) संगठन के नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तीन उग्रवादियों को मार गिराया और एक उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया।
गुप्त सूचना पर शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन
गुमला एसपी हरिश बिन जमा को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी संगठन के कुछ नक्सली किसी बड़ी वारदात की तैयारी में हैं और वे बिशनपुर इलाके में जुटे हुए हैं। सूचना मिलते ही झारखंड जगुआर और गुमला पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाई गई और इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
जंगल में हुई आमने-सामने की भिड़ंत
पुलिस की टीम जैसे ही केचकी जंगल पहुंची, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और मुठभेड़ के दौरान तीन उग्रवादी ढेर हो गए। वहीं एक उग्रवादी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
मारे गए उग्रवादियों की पहचान
पुलिस ने मारे गए उग्रवादियों की पहचान इस प्रकार की है—
- लालू लोहरा (लोहरदगा)
- छोटू उरांव पिता सतेंद्र उरांव (हुसीर, लातेहार)
- सुजीत उरांव (लोहरदगा)
गिरफ्तार उग्रवादी से पूछताछ जारी है।
हथियार बरामद, अभियान जारी
गुमला एसपी हरिश बिन जमा ने बताया कि मुठभेड़ के बाद मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। इनमें एक-एक AK-56 राइफल, एसएलआर और इंसास राइफल शामिल हैं। पुलिस का अभियान अभी भी जारी है और इलाके में तलाशी तेज कर दी गई है।
JJMP को बड़ा झटका
गुमला पुलिस लगातार उग्रवाद पर नकेल कसने के लिए सघन अभियान चला रही है। इससे पहले भी इस संगठन के कई उग्रवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं। उनके बाद ब्रजेश यादव ने खुद को कमांडर घोषित कर संगठन की कमान संभाली थी। पुलिस का कहना है कि ब्रजेश किसी भी हाल में पकड़ा या मारा जाएगा। इस ताजा मुठभेड़ ने JJMP संगठन को करारा झटका दिया है और सुरक्षा बलों ने अब और आक्रामक रुख अपना लिया है।