दिनदहाड़े एचडीएफसी बैंक में लाखों की डकैती, हेलमेट और बुर्का पहन घुसे बदमाश
मधुपुर में अपराधियों का दुस्साहस – बैंक से लाखों की लूट
देवघर: देवघर जिले के मधुपुर शहर में सोमवार दोपहर अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। शहर की राजबाड़ी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में हथियारबंद करीब छह अपराधी घुसे और दिनदहाड़े लाखों रुपये नगद तथा जेवरात लूटकर फरार हो गये।
दोपहर 1 बजे के आसपास की घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना सोमवार दोपहर करीब 12:45 से 1 बजे के बीच की है। अपराधियों ने बैंक में घुसते ही अफरा-तफरी मचा दी।
हेलमेट और बुर्का पहनकर घुसे थे अपराधी
जानकारी के मुताबिक, पहले दो लोग हेलमेट और बुर्का पहनकर बैंक में घुसे, जिसके बाद चार अन्य साथी उनके पीछे-पीछे आये। बैंक में घुसते ही अपराधियों ने हथियार दिखाकर सभी ग्राहकों और कर्मचारियों से उनके मोबाइल फोन छीन लिये।
मारपीट और 20 मिनट तक हंगामा
अपराधियों ने बैंक के अंदर मौजूद ग्राहकों और कर्मचारियों के साथ मारपीट की और नगदी व जेवरात लूट लिये। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने करीब 20 मिनट तक बैंक के अंदर आतंक का माहौल बनाए रखा और फिर फरार हो गये।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर
अपराधियों के भागते ही बैंक प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही एसडीपीओ, मधुपुर इंस्पेक्टर इंचार्ज समेत पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और लूटी गई राशि व जेवरात का आकलन किया जा रहा है।
पुलिस ने शुरू की छानबीन, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
पुलिस बैंक के अंदर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही इलाके में नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है। मधुपुर और देवघर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है।
स्थानीय लोगों में दहशत, सुरक्षा पर उठे सवाल
दिनदहाड़े बैंक लूट की इस वारदात ने न सिर्फ मधुपुर, बल्कि पूरे देवघर जिले के लोगों को हिलाकर रख दिया है। लोग बैंक की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्ती पर सवाल उठा रहे हैं।