हिरणपुर में महाअष्टमी पर उमड़ा जनसैलाब, सांसद विजय हांसदा ने की मां दुर्गा की आराधना
श्रद्धालुओं से भरे मंदिर-पंडाल, प्रशासन ने की सुरक्षा व्यवस्था, सांसद ने शांति और भाईचारे का संदेश दिया
हिरणपुर (पाकुड़): नवरात्रि के पावन अवसर पर महाअष्टमी के दिन मंगलवार को हिरणपुर प्रखंड धार्मिक उत्साह और आस्था के रंग में सराबोर हो गया। सुबह से ही भक्तों का तांता मंदिरों और पूजा पंडालों में लगना शुरू हो गया। श्रद्धालु माता रानी के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए बड़ी संख्या में उमड़े। पूरे प्रखंड में भक्ति और भव्यता का अद्भुत संगम देखने को मिला।
सुबह से लगी श्रद्धालुओं की लंबी कतार
मंगलवार को तड़के ही श्रद्धालु परिवार समेत मंदिरों और पंडालों की ओर निकल पड़े। हिरणपुर के साथ-साथ गोपालपुर, दुलमी, डांगापाड़ा, देवपुर और मोहनपुर के मंदिरों में भारी भीड़ देखी गई। विशेषकर गोलाबाड़ी और डाकबंगला परिसर स्थित पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
पूरे दिन माता की आराधना, हवन और भजन-कीर्तन के स्वर गूंजते रहे। महाअष्टमी पर आयोजित ‘कुमारी पूजन’ और ‘हवन-यज्ञ’ में भी श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सांसद विजय हांसदा ने की पूजा-अर्चना
राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा भी मंगलवार को डाकबंगला परिसर स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे। इस दौरान जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम और इशाक अंसारी उनके साथ रहे।
सांसद ने मां दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। मौके पर पूजा समिति के पदाधिकारियों ने सांसद को पूजा आयोजन और समिति की गतिविधियों की जानकारी दी।
सांसद विजय हांसदा ने श्रद्धालुओं से शांति और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा—
“नवरात्रि का यह पर्व हमें शक्ति और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देता है। हमें इस अवसर पर समाज में सद्भाव और एकता बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए।”
प्रशासन रहा सतर्क, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
महाअष्टमी के दिन भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। हिरणपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में मंदिरों और प्रमुख पूजा पंडालों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई।
पुलिस गश्ती दल लगातार सक्रिय रहे ताकि भीड़भाड़ के बीच किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। महिला श्रद्धालुओं और बालिकाओं की सुविधा के लिए मंदिरों में विशेष काउंटर और अलग कतारों का प्रबंध किया गया। साथ ही जगह-जगह स्वयंसेवक भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की मदद के लिए तैनात रहे।
भक्ति और उल्लास का माहौल
पूरे प्रखंड में दुर्गा पूजा उत्सव ने धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकजुटता का भी संदेश दिया।
बच्चों और युवाओं में खास उत्साह देखा गया। पूजा पंडालों में आकर्षक सजावट और भक्ति संगीत की गूंज ने वातावरण को दिव्य बना दिया। स्थानीय समिति के अध्यक्ष दीपक साहा, बापिन दत्ता, अजय भगत, शिवम् बागती, काजल पाल, बिमल स्वर्णकार, सागर, तपन ठाकुर और लक्ष्मी देवी सहित कई लोग आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल रहे।
धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक धरोहर का संगम
नवरात्रि केवल धार्मिक अनुष्ठान का पर्व नहीं है बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक एकता का प्रतीक भी है। हिरणपुर में इस वर्ष महाअष्टमी पर उमड़ी अभूतपूर्व भीड़ ने यह साबित कर दिया कि मां दुर्गा के प्रति लोगों की आस्था गहरी और अटूट है।