...

ISIS Module Case: रांची से गिरफ्तार सरगना असर दानिश 12 दिन की पुलिस हिरासत में

ISIS Module Ranchi Asar Danish 12 days custody ISIS Module Ranchi Asar Danish 12 days custody

नई दिल्ली/रांची: देश की राजधानी दिल्ली में एक बड़े आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ के बाद गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकवादियों में झारखंड की राजधानी रांची से पकड़ा गया मास्टरमाइंड असर दानिश भी शामिल है। पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरुवार को असर दानिश और उसके साथ गिरफ्तार एक अन्य संदिग्ध को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यह जानकारी दी।

Maa RamPyari Hospital

झारखंड एटीएस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
झारखंड एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देश के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी कर कुल 5 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इनमें असर दानिश के अलावा सूफियान अबूबकर खान, आफताब अंसारी, हुजैफा यमन और कामरान कुरैशी के नाम शामिल हैं। सभी को गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 2 को पुलिस हिरासत में और बाकी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत रखा गया।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

पाकिस्तान से संचालित था नेटवर्क
दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों के अनुसार, यह आतंकी मॉड्यूल पाकिस्तान स्थित संचालकों के संपर्क में था और भारत में बड़े पैमाने पर हमला करने की योजना बना रहा था। अधिकारी ने बताया कि इस मॉड्यूल का मास्टरमाइंड असर दानिश कई नामों—सीईओ, गजबा, प्रोफेसर—से जाना जाता था और पिछले 6 महीनों से खुफिया एजेंसियों की निगरानी में था।

कई राज्यों में छापेमारी, विस्फोटक बनाने का सामान बरामद
अधिकारियों ने बताया कि 2 संदिग्धों को दिल्ली, 1 को तेलंगाना और 1 को मुंबई से गिरफ्तार किया गया।
छापेमारी के दौरान पुलिस को विभिन्न ठिकानों से रसायन, बॉल बेयरिंग, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, आईईडी (Improvised Explosive Device) बनाने के पुर्जे, गैस मास्क, बिजली के केबल, फ्यूज प्वाइंट और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद हुई।

the-habitat-ad

रांची में असर दानिश के ठिकाने से भी विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होने वाले कई रसायन बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, ये सभी सामान देश में बड़े हमले की तैयारी के संकेत देते हैं।

सोशल मीडिया के जरिये पाकिस्तान के संपर्क में थे
पुलिस के अनुसार, इस मॉड्यूल के सदस्य पाकिस्तानी हैंडलर्स से सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिये संपर्क में रहते थे। गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ जारी है ताकि उनके नेटवर्क, वित्त पोषण के स्रोत और संभावित टारगेट का पता लगाया जा सके।

संभावित बड़ा हमला टला
दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि इन गिरफ्तारियों से भारत में संभावित बड़े आतंकी हमले को टालने में सफलता मिली है। केंद्रीय एजेंसियां अब इनके डिजिटल उपकरणों और अंतरराष्ट्रीय संपर्कों की जांच कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *