जेसोवा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से की मुलाकात, दिवाली मेला-2025 में सपरिवार आमंत्रित
मोरहाबादी मैदान, रांची में 9 से 13 अक्टूबर तक आयोजित होगा 5 दिवसीय दिवाली मेला
रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की।
दिवाली मेला-2025 में सपरिवार आमंत्रण
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2025 तक राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले दिवाली मेला-2025 में सपरिवार आमंत्रित किया। जेसोवा ने मुख्यमंत्री को पांच दिनों तक चलने वाले इस मेले के दौरान होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों की भी जानकारी दी।
जेसोवा के सामाजिक कार्यों की जानकारी
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को जेसोवा के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कल्याण से जुड़े कार्यक्रमों और गतिविधियों से भी अवगत कराया। जेसोवा वर्षों से राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाता आ रहा है।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में जेसोवा की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति कुमारी, सचिव श्रीमती मनु झा, कोषाध्यक्ष श्रीमती शिवानी सिंह, कार्यकारिणी समिति सदस्य श्रीमती रंजना कुमार और श्रीमती ज्योति मंजू शामिल थीं।