...

झारखंड टॉपर सम्मान समारोह: सीएम देंगे स्कूटी, लैपटॉप और 3 लाख रुपये

झारखंड टॉपर सम्मान समारोह 2025 झारखंड टॉपर सम्मान समारोह 2025

झारखंड टॉपर सम्मान समारोह: आज सीएम देंगे स्कूटी, लैपटॉप और नकद पुरस्कार
रांची से बड़ी खबर

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज (2 सितंबर 2025) राज्य के टॉपर छात्रों को सम्मानित करेंगे। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के मैट्रिक और इंटर परीक्षा के टॉपरों को स्कूटी, लैपटॉप, मोबाइल और नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। यह समारोह दोपहर 12:30 बजे प्रोजेक्ट भवन के नए सभागार में आयोजित होगा।

  • फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड टॉपर के लिए अलग सम्मान राशि
  • समारोह में सरकार की ओर से टॉपर्स के लिए अलग-अलग पुरस्कार तय किए गए हैं।
  • फर्स्ट टॉपर: 125 सीसी की सुजुकी स्कूटी, 3 लाख रुपये नकद, लैपटॉप और मोबाइल
  • सेकेंड टॉपर: 2 लाख रुपये नकद, लैपटॉप और मोबाइल
  • थर्ड टॉपर: 1 लाख रुपये नकद, लैपटॉप और मोबाइल
Maa RamPyari Hospital

इसके साथ ही, अन्य बोर्ड के टॉपर छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा ताकि उन्हें भी समान प्रोत्साहन मिले।

शिक्षकों और कर्मचारियों को भी मिलेगा लाभ
इस सम्मान समारोह में सिर्फ छात्र-छात्राओं के लिए ही नहीं बल्कि शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए भी बड़ी सौगात रखी गई है।

  • नव नियुक्त पीजीटी शिक्षक,
  • सहायक आचार्य (गणित और विज्ञान),
  • लैब सहायकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
  • इसके अलावा तीन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भी सम्मानित किया जाएगा।
  • विद्यालय प्रमाणीकरण में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पदक
whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

झारखंड सरकार ने विद्यालय प्रमाणीकरण के पहले चरण के नतीजे भी घोषित किए हैं।

  • 49 विद्यालयों को स्वर्ण पदक,
  • 467 विद्यालयों को रजत पदक,
  • 27 विद्यालयों को कांस्य पदक मिला है।

यह उपलब्धि उन स्कूलों की पहचान और गुणवत्ता सुधार का परिणाम है जिन्होंने शिक्षा और अनुशासन के क्षेत्र में विशेष काम किया है।

the-habitat-ad

नियुक्तियों की बड़ी घोषणा
राज्य सरकार ने इस समारोह में बड़े स्तर पर नियुक्ति पत्र वितरित करने की योजना बनाई है।

  • 170 शिक्षक (राज्य स्तर)
  • 33 प्लस टू शिक्षक
  • 33 लैब सहायक

इन सबको मौके पर ही नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इससे राज्य में शिक्षा व्यवस्था और बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है।

मंत्री भी होंगे मौजूद
इस अवसर पर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री संजय प्रसाद यादव भी मौजूद रहेंगे। समारोह में उनकी उपस्थिति छात्रों और शिक्षकों के मनोबल को और बढ़ाएगी।

शिक्षा सुधार की दिशा में कदम
यह कार्यक्रम झारखंड सरकार की उस पहल का हिस्सा है, जिसके तहत राज्य में शिक्षा को बढ़ावा देना और टैलेंटेड छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन देना शामिल है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कई बार कह चुके हैं कि “राज्य के बच्चे और युवाओं को संसाधनों और अवसरों की कमी से जूझना न पड़े, इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।”

छात्रों में उत्साह, अभिभावकों में खुशी
समारोह की घोषणा के बाद छात्रों और उनके अभिभावकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कई टॉपर छात्र पहली बार मुख्यमंत्री से सीधा सम्मान प्राप्त करेंगे, जो उनके लिए जीवनभर यादगार पल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *