महेशपुर पुलिस ने नारायण मंदिर चोरी का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
चांदी का मुकुट, जनेऊ और हार बरामद, आरोपी का आपराधिक इतिहास भी आया सामने
महेशपुर, पाकुड़: महेशपुर अनुमंडल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गड़बाड़ी स्थित नारायण मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी सनाउल शेख, पिता मोजामिल शेख को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्राम गड़बाड़ी निवासी सुकुमार मिश्रा की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई की गई थी। आरोपी से पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि उसने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर मंदिर से चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
बरामदगी में चांदी का मुकुट और हार शामिल
गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर मंदिर से चोरी गए सामानों में एक चांदी का मुकुट, एक चांदी का जनेऊ और एक चांदी का हार बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी करने के लिए बेहद चालाकी से काम करता था। वह क्षेत्र में कबाड़ी या भंगड़ी चुनने के बहाने घूमता और मौका पाकर चोरी कर लेता।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस ने बताया किआरोपी सनाउल शेख का आपराधिक इतिहास पहले से ही है और पाकुड़ नगर थाना में उस पर कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस पूरे ऑपरेशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी रवि शर्मा, दिपक कुमार, सिपाही अमित कुमार राय और दो चौकीदार तमाल सरकार व कंचन राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
स्थानीय लोगों में संतोष
नारायण मंदिर चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था। लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी से अब लोगों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों ने पुलिस की सक्रियता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि बाकी सहयोगियों की गिरफ्तारी भी जल्द होगी।
पाकुड़ से सुमित भगत की रिपोर्ट