पलामू से पकड़ा गया संदिग्ध गुलशेर आलम पूछताछ के बाद रिहा, आतंकी कनेक्शन की जांच जारी

Palamu Suspected terrorist arrested Palamu Suspected terrorist arrested

हुसैनाबाद से हिरासत, घंटों चली पूछताछ

झारखंड के पलामू जिले से बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस की संयुक्त टीम ने हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के इस्लामगंज से 22 वर्षीय युवक गुलशेर आलम उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गुलशेर की गतिविधियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को कुछ इनपुट मिले थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

Maa RamPyari Hospital

गिरफ्तारी के बाद गुलशेर से गहन पूछताछ की जा रही है और उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है। एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि उसकी किसी आतंकी संगठन से सीधी कड़ी है या नहीं।

पूछताछ के बाद मिली राहत, लेकिन निगरानी जारी
पूछताछ में अब तक कोई ठोस आतंकी कनेक्शन साबित नहीं हो सका है। यही कारण है कि एजेंसियों ने गुलशेर को फिलहाल छोड़ दिया है। हालांकि, जांच एजेंसियां अब भी सतर्क हैं और सूत्रों के अनुसार गुलशेर पर नजर रखी जाएगी। यदि आगे जांच में उसके किसी आतंकी नेटवर्क से जुड़े होने की पुष्टि होती है, तो उसे दोबारा बुलाकर पूछताछ की जा सकती है।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

पूछताछ में जुटी एजेंसियां
अधिकारियों ने अभी तक मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है। उनका कहना है कि पूछताछ पूरी होने के बाद ही गुलशेर की भूमिका स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल एजेंसियां यह भी जांच कर रही हैं कि उसके संपर्क किन-किन इलाकों और लोगों से रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, गुलशेर हाल के दिनों में सोशल मीडिया और कुछ संदिग्ध संपर्कों के जरिए एक्टिव था। उसके मोबाइल फोन से मिले डाटा का विश्लेषण किया जा रहा है।

the-habitat-ad

रांची से भी हुआ संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
बता दें कि इससे पहले रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित तबरक लॉज से अशहर दानिश नामक युवक को गिरफ्तार किया गया था। अशहर के पास से केमिकल, हथियार और अन्य संदिग्ध सामान बरामद किए गए थे।

happy Teacher Day

अशहर दानिश बोकारो जिले का रहने वाला है और उस पर आईएसआईएस से जुड़े होने का शक जताया जा रहा है। रांची में हुई कार्रवाई के बाद एजेंसियां अलर्ट पर हैं और अब पलामू से हुई यह गिरफ्तारी मामले को और गंभीर बना रही है।

बढ़ाई गई सुरक्षा
लगातार दो संदिग्ध युवकों की गिरफ्तारी के बाद झारखंड पुलिस ने राज्य के कई जिलों में सुरक्षा और खुफिया निगरानी बढ़ा दी है। खासकर पलामू, रांची, बोकारो और हजारीबाग जैसे जिलों में पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।इसके साथ ही स्थानीय पुलिस को भी संदिग्ध गतिविधियों और अनजान लोगों की मौजूदगी पर नजर रखने को कहा गया है।

एजेंसियों की सख्त जांच
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस इस समय दोनों गिरफ्तार युवकों से लिंक तलाशने में जुटी हुई है। जांच इस बात पर केंद्रित है कि क्या अशहर दानिश और गुलशेर आलम आपस में किसी नेटवर्क के जरिए जुड़े हुए थे।फिलहाल अधिकारियों का कहना है कि यह जांच राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर केंद्रित है, इसलिए अधिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा सकती।

ग्रामीणों में दहशत
फिलहाल, उसकी रिहाई से इलाके में फैली दहशत कुछ कम हुई है, लेकिन ग्रामीण अभी भी असमंजस की स्थिति में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *