युवाओं के लिए पीएम मोदी का मेगा गिफ्ट, 62 हजार करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ
नई दिल्ली में होंगे कई युवा-केंद्रित कार्यक्रम, शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता को मिलेगा बढ़ावा
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के युवाओं को समर्पित एक ऐतिहासिक पहल की शुरुआत करने जा रहे हैं। 4 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली युवा-केंद्रित योजनाओं और परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इन योजनाओं का उद्देश्य शिक्षा, कौशल विकास, उद्यमिता और उच्च शिक्षा को मजबूत आधार प्रदान करना है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कौशल दीक्षांत समारोह का भी आयोजन होगा। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के 46 टॉपर्स को प्रधानमंत्री सम्मानित करेंगे।
पीएम-सेतु योजना का शुभारंभ
प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर 60 हजार करोड़ रुपये की केंद्र प्रायोजित योजना “पीएम-सेतु” का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत देशभर के 1,000 सरकारी आईटीआई को “हब एंड स्पोक मॉडल” में विकसित किया जाएगा। 200 हब आईटीआई को एंकर उद्योग भागीदारों के माध्यम से आधुनिक तकनीक, डिजिटल शिक्षण और प्लेसमेंट सेवाओं से जोड़ा जाएगा। वहीं, 800 स्पोक आईटीआई छात्रों तक इस सुविधा को पहुंचाने का कार्य करेंगे।
बिहार पर विशेष ध्यान
योजना के पहले चरण में पटना और दरभंगा के आईटीआई को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रधानमंत्री बिहार में युवाओं के लिए कई नई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना और मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना शामिल है। क्रेडिट कार्ड योजना के तहत छात्रों को 4 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त शिक्षा ऋण मिलेगा। वहीं, निश्चय योजना के तहत स्नातक युवाओं को दो साल तक 1,000 रुपये मासिक भत्ता और मुफ्त कौशल प्रशिक्षण मिलेगा।
व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाएं और विश्वविद्यालय
प्रधानमंत्री मोदी 1,200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का उद्घाटन करेंगे। ये प्रयोगशालाएं आईटी, ऑटोमोटिव, कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स और पर्यटन जैसे 12 उच्च मांग वाले क्षेत्रों में प्रशिक्षण देंगी। इसके साथ ही, बिहार में जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन भी किया जाएगा।
उच्च शिक्षा के लिए नई सुविधाएं
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत, प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (PM-उषा) के अंतर्गत बिहार के 4 विश्वविद्यालयों में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की नींव रखेंगे। इससे 27,000 से अधिक छात्रों को लाभ होगा।
NIT पटना का बिहटा परिसर राष्ट्र को समर्पित
प्रधानमंत्री मोदी NIT पटना के बिहटा परिसर का भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस परिसर में 6,500 छात्रों के लिए 5G प्रयोगशालाएं, अंतरिक्ष शैक्षणिक केंद्र और इनक्यूबेशन केंद्र की सुविधा उपलब्ध होगी।
छात्रवृत्ति और नियुक्ति पत्र वितरण
प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री बालक और बालिका छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 9 और 10 के 25 लाख छात्रों को 450 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति जारी करेंगे। इसके अलावा, बिहार सरकार में चयनित 4 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए जाएंगे।