होटल अतिथि भवन में छापा, सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में निर्मलनगर में अतिथि भवन में शुक्रवार रात एक देह व्यापार संबंधी संदिग्ध गतिविधि की गिरफ्तारी की गई है। थानाधीश पारूल सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान तीन कमरों में से दो में अनैतिक संचालन का पता चला है, जिसमें दो युवक और तीन युवतियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार: सभी गिरफ्तारों के परिजनों को थाना में बुलाया गया है। पारूल सिंह ने बताया कि होटल में शराब और अन्य मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं, जिसे देखते हुए तत्काल होटल को सील कर दिया गया है।

जांच जारी: मामले में जांच जारी है और आरोपीयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पारूल सिंह ने साफ किया कि इस मामले में अन्य संबंधित लोगों की भी जांच होगी।

यह घटना नगर की सुरक्षा और अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ सरकारी अभियान के तहत एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

रिपोर्ट…. बिनोद केसरी जमशेदपुर