- Anti-Terror Operation
- Anti-Terrorism
- Bihar-Jharkhand
- Jharkhand
- Jharkhand News
- Jharkhand Police
- Jharkhand Updates
- Law & Order
ISIS के लिए हथियार जुटा रहा था दानिश, प्रतियोगी परीक्षा की आड़ में चल रहा था खेल
राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पत्थलकुदवा स्थित न्यू तबारक लॉज से बुधवार सुबह ISIS के संदिग्ध आतंकी अशरफ दानिश को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दानिश को कोर्ट में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसे और उसके साथियों को हथियार और विस्फोटक सामग्री जमा करने की जिम्मेदारी मिली थी। दानिश सोशल मीडिया के जरिए 7 अन्य लोगों के संपर्क में था।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का बहाना
दानिश लॉज में “प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी” के नाम पर रह रहा था। वह इतनी चालाकी से काम करता था कि न उसके रूममेट और न ही लॉज के अन्य लोगों को उस पर शक हुआ।
उसके कमरे में प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित किताबें भी मिलीं। रूममेट, जो एक दिव्यांग युवक है, ने बताया कि उसे दानिश की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी नहीं थी। लॉज के अन्य युवकों ने भी यही कहा कि दानिश हमेशा पढ़ाई और नौकरी की बात करता था।
दिल्ली स्पेशल सेल की कार्रवाई
स्पेशल सेल ने दानिश के नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। दानिश ने पूछताछ में माना कि वह अपने नेटवर्क के साथ हथियारों और विस्फोटकों का भंडारण कर रहा था। सुरक्षा एजेंसियां अब उससे मिले इनपुट के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही हैं।