- Ambedkar Jayanti 2025
- Jharkhand
- Jharkhand Development
- Jharkhand Governance
- Jharkhand Leaders
- Jharkhand News
- Jharkhand Politics
- Jharkhand Updates
महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी ने किया 17 योजनाओं का शिलान्यास, कहा – “विकास की गंगा हर गांव तक पहुंचेगी”
पाकुड़/महेशपुर : महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकबंगला परिसर में रविवार को एक भव्य शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी थे।
डाकबंगला परिसर में हुआ भव्य शिलान्यास समारोह
समारोह में झामुमो जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, जिला सचिव माईकिल मुर्मू, केंद्रीय समिति सदस्य पिंकु शेख, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष जोसेफिना हेंब्रम, जिला संगठन सचिव अनारुद्दीन मियां, जिला सह सचिव कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रूहूल अमीन और प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
डीएमएफटी फंड से संचालित होंगी सभी योजनाएं
विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी और जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़कर कुल 17 योजनाओं का शिलान्यास किया। ये सभी योजनाएं डीएमएफटी फंड से संचालित होंगी। इसमें पीसीसी सड़क निर्माण और नाली निर्माण जैसे आधारभूत संरचनात्मक कार्य शामिल हैं, जिनसे ग्रामीणों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
विधायक बोले – “हर टोले तक पहुंचेगा विकास”
अपने संबोधन में विधायक प्रो. मरांडी ने कहा,
“महेशपुर प्रखंड की विकास यात्रा अब नई ऊँचाइयों को छुएगी। विकास की गंगा गांव-गांव और टोले-टोले तक पहुंचेगी। राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि हर आमजन को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों। सड़क और नाली निर्माण से जहां आवागमन आसान होगा, वहीं किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुँचाने में सुविधा मिलेगी और जलजमाव की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी।”
अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश
झामुमो जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम ने अधिकारियों और ठेकेदारों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध कार्य सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं के पूर्ण हो जाने से महेशपुर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में मूलभूत सुविधाओं को मजबूती मिलेगी और आमजन को सीधा लाभ प्राप्त होगा।
ग्रामीणों की बड़ी संख्या में मौजूदगी
इस अवसर पर प्रखंड सचिव जेम्स सुशील हेम्ब्रम, मैनुद्दीन अंसारी, एनामुल हक, मो. असद, अभिषेक कुमार सिंह उर्फ गोलक, नसीम अहमद, अल्तमस हेम्ब्रम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
प्रशासनिक स्तर से प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. सिद्दार्थ शंकर यादव, सीओ संजय कुमार सिन्हा और थाना प्रभारी रवि शर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि, झामुमो कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने शिरकत की। ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि इन योजनाओं से क्षेत्र का समग्र विकास होगा।