व्यापारियों व व्यवसायियों का सम्मान घटने नहीं दूंगा : आदित्य मल्होत्रा
रामगढ़ : रामगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ (RCCI) के चुनाव को लेकर आज रांची रोड स्थित सिद्धिविनायक बैंक्वेट हॉल में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आदित्य मल्होत्रा और उनकी टीम की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता रामगढ़ चेंबर के अध्यक्ष मंजीत सहानी ने की, जबकि संचालन निवर्तमान अध्यक्ष और एफजेसीसीआई सत्र 2025-26 के निर्विरोध विजयी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन चेंबर उपाध्यक्ष अमरेश गणक ने प्रस्तुत किया।
बैठक में चेंबर के पदाधिकारी, उपसमिति सदस्य, पूर्व अध्यक्ष, विभिन्न व्यवसायी और सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद थे।
व्यापारियों की समस्याओं को दूर करना प्राथमिकता : मल्होत्रा
कार्यक्रम में आदित्य मल्होत्रा ने अपनी टीम के उम्मीदवारों का परिचय कराते हुए कहा कि झारखंड चेंबर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी टीम व्यापारियों और उद्योगपतियों की हर स्तर की समस्याओं को समझती है और चुनाव जीतने के बाद सदस्य हित में हर निर्णय पारदर्शिता और सहभागिता के साथ लिया जाएगा।
मल्होत्रा ने कहा, “व्यापारियों और व्यवसायियों का सम्मान कभी घटने नहीं देंगे। हमारी टीम हमेशा व्यापारियों और उद्योगपतियों की समस्याओं के समाधान के लिए समर्पित रहेगी।”
FJCCI सत्र 25-26 के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल का सम्मान
कार्यक्रम में FJCCI सत्र 2025-26 के निर्विरोध विजयी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल को अंग वस्त्र और RCCI के पूर्व अध्यक्षों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
व्यापारियों की मजबूत भागीदारी
आज के कार्यक्रम में रामगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के संस्थापक सदस्य बसंत हेतमसरिया, पूर्व अध्यक्ष गोविंदा लाला अग्रवाल, प्रदीप कुमार सिंह, अधिवक्ता आनंद अग्रवाल, राजीव चतुर्वेदी, मनजीत सिंह, जितेंद्र प्रसाद डब्लू, भारतीय लघु उद्योग के प्रदेश अध्यक्ष विजय मेवाड़, जेएफसीसीआई के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू, सचिव मनोज चतुर्वेदी (मानु), उपाध्यक्ष अमरेश गणक, कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार, सहसचिव इंदरपाल सिंह सैनी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और गणमान्य उपस्थित रहे।
बैठक में रंजय कुमार (कुंटू बाबू), अशोक जैन, रमन मेहरा, बाल किशन जलान, जीवन जैन, प्रवीन रजगढ़िया, तेजिंदर सिंह सोनी, दिलीप दत्ता, मुकेश अग्रवाल, प्रदीप बरेलीया, राजकुमार अग्रवाल, नरेंद्र सिंह चमन, प्रभात अग्रवाल, दीपक मेवाड़, अरविंद गोयल, महेश कुमार बंसल, गौतम जलान, चंद्रशेखर सिंह, पलविंदर सिंह जस्सल, रविंदर सिंह बिट्टी, अखिलेश कुमार शर्मा, राम जी प्रसाद, जयप्रकाश सिंह, अशोक सोनी, दिनेश कुमार, सुनील दूबे, अशोक कुमार, सुनील कुमार सिंह, माणिक चंद जैन, रवि अरोड़ा, हैप्पी छाबड़ा, उमेश रजगढ़ीया, जेके शर्मा, एचएन सौंधी, शंभु अग्रवाल, राजेश पटवारी, राजेश मोदी, निशु प्रसाद सहित कई अन्य प्रमुख व्यापारी भी शामिल हुए।