...

अमड़ापाड़ा लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन

अमड़ापाड़ा लूट कांड अमड़ापाड़ा लूट कांड

दो आरोपी गिरफ्तार, लूट का पैसा, हथियार और गोलियां बरामद

अमड़ापाड़ा: अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में 12 सितंबर को सीएसपी संचालक रंजीत कुमार के साथ हुई 2 लाख 95 हजार रुपये की लूट का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में दो आरोपी मंजीत मुर्मू (38) और कोलेश हांसदा (22) को हथियार और चोरी की संपत्तियों के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 1.19 लाख रुपये, एक लोडेड देसी कट्टा, छह गोलियां, दो मोबाइल और पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में हुई लूट का सोने का बाली बरामद किया।

Maa RamPyari Hospital

12 सितंबर की लूट की वारदात
एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि 12 सितंबर की सुबह अमड़ापाड़ा-सिंगारसी मुख्य सड़क पर तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर लगभग तीन लाख रुपये लूट लिए थे। इस संबंध में अमड़ापाड़ा थाना कांड संख्या 62/25 दर्ज की गई। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल एसडीपीओ महेशपुर विजय कुमार के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (SIT) गठित की।

पुलिस की विशेष कार्रवाई
SIT ने तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की लोकेशन ट्रैक करना शुरू किया। 18 सितंबर को सूचना मिली कि मंजीत मुर्मू लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के सिमलजोड़ी गांव के पास है। पुलिस ने वहां छापेमारी की और मंजीत का फोटो मिलान किया। इस दौरान उसका साथी पंच फाइटर लेकर पुलिसकर्मी पर हमला करने लगा, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग गया।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

19 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि मंजीत मुर्मू सिमलजोड़ी से लबदा गांव की ओर जा रहा है। जामकुंदर गांव के पास तैनात पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर मंजीत और उसका साथी भागने लगे। अंततः पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि
मंजीत मुर्मू पर पाकुड़, दुमका और साहेबगंज में कुल 23 मामले दर्ज हैं, जिनमें छिनतई, लूट और आमर्स एक्ट जैसी संगीन वारदात शामिल हैं। वह अपने गिरोह में नए सदस्यों को शामिल कर राहगीरों, सीएसपी संचालकों और कारोबारियों की रेकी कर लूटपाट करता था। वहीं, कोलेश हांसदा पर महेशपुर और अमड़ापाड़ा में एक-एक मामला दर्ज है।

the-habitat-ad

दोनों आरोपियों ने पुलिस को बयान में अमड़ापाड़ा लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस ने लूटे गए पैसे, घटना के समय मौजूद मोबाइल तथा पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र से लूटे गए सोने का कान का बाली बरामद किया।

एसपी निधि द्विवेदी का बयान
एसपी निधि द्विवेदी ने प्रेस वार्ता में कहा कि यह कार्रवाई स्थानीय लोगों और पुलिस की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

छापामारी टीम
इस कार्रवाई में एसडीपीओ महेशपुर विजय कुमार, महेशपुर थाना प्रभारी रवि शर्मा, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी विनय कुमार, हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह, सिमलोंग थाना प्रभारी अरविंद कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल थे। टीम ने मिलकर तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।

स्थानीय लोगों में राहत
अमड़ापाड़ा और आसपास के इलाकों के नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। स्थानीय व्यापारी और सीएसपी संचालक अब सुरक्षा की दृष्टि से अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। एसपी निधि द्विवेदी ने यह सुनिश्चित किया कि आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *